Advertisement
12 लाख रुपये लेकर जा रहा व्यवसायी धराया, राशि कोषागार में जमा, जांच जारी
बांका : लोकसभा चुनाव को लेकर गठित उड़न दस्ता टीम ने सदर थाना से महज आधा किलोमीटर दूर स्थित एक मॉल के पास व्यवसायी को पकड़ा. छानबीन के दौरान उसके पास से नकद 12 लाख 10 हजार रुपये मिले. घटना सोमवार दोपहर की है. रुपये कार में रखे हुए थे. जांच में टीम को व्यवसायी […]
बांका : लोकसभा चुनाव को लेकर गठित उड़न दस्ता टीम ने सदर थाना से महज आधा किलोमीटर दूर स्थित एक मॉल के पास व्यवसायी को पकड़ा. छानबीन के दौरान उसके पास से नकद 12 लाख 10 हजार रुपये मिले. घटना सोमवार दोपहर की है. रुपये कार में रखे हुए थे.
जांच में टीम को व्यवसायी ने अपना नाम मनोज साह और मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर थाना अंतर्गत लोहची गांव निवासी बताया. वर्तमान में व्यवसायी सदर थाना के समुखिया मोड़ में चायपत्ती का व्यवसाय करता है.
टीम ने सभी बिंदू पर छानबीन करने के बाद उसे छोड़ दिया. छानबीन में टीम को पता चला कि मनोज ने अपनी मां के नाम से व्यवसाय करता है और रुपये व्यवसाय व निजी कार्य के लिए ले जा रहा था.
अगर, इस राशि का संबंध चुनाव से संबंधित हुआ तो कार्रवाई की जा सकती है. अगर व्यवसायी की बात सही निकली तो राशि नियमानुसार लौटा दी जायेगी. फिलहाल टीम ने जब्त राशि को जिला कोषागार में जमा कर दिया गया है. साथ ही आयकर विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गयी है.
वहीं इस कार्रवाई को अंजाम देने में सीओ सुजीत कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा व एएसआइ शत्रुध्न प्रसाद ने प्रमुख भूमिका निभायी. वहीं इतनी बड़ी रकम पकड़ाने से शहर में हड़कंप मच गया है.
दरअसल, चुनाव में वोट खरीदने के लिए लाखों-लाख राशि इधर से उधर की जाती है. इसीलिए पुलिस प्रशासन की नगदी पर विशेष नजर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement