बांका : लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने एसपी स्वपना मेश्राम के नेतृत्व में ताबड़तोड़ एक्शन कर रही है. बांका की पुलिस ने बीते एक सप्ताह के दौरान माफिया व दबंगों को के खिलाफ कई कार्रवाई की है. इस दौरान 10 अवैध हथियार के साथ कई अन्य आपत्तिजनक वस्तु की जब्त की गयी है. चुनाव में बड़ी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों की भी लिस्ट तैयार कर ली गयी है.
Advertisement
लोस चुनाव को लेकर 5502 पर 107 की कार्रवाई, थानावार कैंप से मिलेगा बेल
बांका : लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने एसपी स्वपना मेश्राम के नेतृत्व में ताबड़तोड़ एक्शन कर रही है. बांका की पुलिस ने बीते एक सप्ताह के दौरान माफिया व दबंगों को के खिलाफ कई कार्रवाई की है. इस दौरान 10 अवैध हथियार के साथ कई अन्य आपत्तिजनक वस्तु की जब्त की गयी है. […]
एसपी के प्रस्तावित 56 के बदले डीएम ने 20 पर सीसीए की मुहर लगा दी है. सीसीए की गाज गिरने वाले को जिला बदर की सजा भुगतनी होगी. वहीं लोकसभा चुनाव में किसी प्रकार का कोई व्यवधान न पहुंचे, इसके लिए जिले के 5502 लोगों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई की गयी है.
अबतक 1332 ने बांड भरकर बेल पा ली है. एसडीओ के नेतृत्व में थानावार कैंप लगाकर बेल दिया जायेगा. इसके अलावा 853 जमानती व 182 गैर जमानती अभियुक्तों को नोटिस तामिला कराया गया है. वांहन जांच के दौरान भी आठ लाख सात हजार रुपये की वसूली की गयी है.
सर्विलांस टीम के 20 चेकपोस्ट तैनात, 38 अन्य जल्द होगा सक्रिय
लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए लोगों की आवाजाही पर विशेष सावधानी बरती जा रही है. एक-एक संदिग्धों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. मौजूदा समय में सर्विलांस टीम की 20 चेकपोस्ट विभिन्न मुख्य मार्ग व चौक-चौराहाें पर तैनात हैं.
जबकि जल्द ही 38 नये चेकपोस्ट भी भी सक्रिय हो जायेगा. यहां बाहरी पुलिस फोर्स की तैनाती की जायेगी. झारखंड सीमा व अन्य जिला से सटे क्षेत्र पर खास चौकसी बरती जा रही है.
छह मतदान केंद्र बदले गये, 373 अति संवेदशनशील बूथ चिह्नित
लोकसभा चुनाव में सुरक्षा व मतदाता की सहुलियत के लिए मतदान केन्द्र से संबंधित कई आवश्यक कदम उठाये गये हैं. विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के छह मतदान केन्द्रों को दूसरे मतदान केन्द्र में शिफ्ट कर दिया गया है.
सुरक्षा की दृष्टिकोण से 373 संवेदशनशील मतदान केन्द्र के रुप में चिन्हित किया गया है. इन सभी मतदान केन्द्रों पर अर्द्धसैनिक बल की भारी संख्या में तैनाती की जायेगी.
साथ ही मतदान से पहले मतदान केन्द्र के आसपास वाले क्षेत्र में भी सुरक्षा का बंदोवस्त किया जायेगा. इस क्षेत्र में 107 की कार्रवाई के साथ नियमित रुप से एरिया डोमिनेशन, छापेमारी सहित अन्य पुलिसिया कार्रवाई जारी रखी जायेगी. इसके अलावा मतदाता जागरुकता के लिए भी अभियान चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement