Advertisement
बांका : जिले के 21वें थाने के रूप में नवादा को मिली मान्यता
बांका : रजौन थाना क्षेत्र के नवादा बाजार में बुधवार को एक नया पुलिस ओपी अस्तित्व में आ जायेगा. एसपी स्वपना मेश्राम आज इसका विधिवत रुप से उदघाटन करेंगे. एसपी ने बताया है कि पुलिस मुख्यालय के द्वारा नवादा बाजार के सामुदायिक भवन में ओपी खोलने की हरी झंडी दे दी गयी है. नये ओपी […]
बांका : रजौन थाना क्षेत्र के नवादा बाजार में बुधवार को एक नया पुलिस ओपी अस्तित्व में आ जायेगा. एसपी स्वपना मेश्राम आज इसका विधिवत रुप से उदघाटन करेंगे. एसपी ने बताया है कि पुलिस मुख्यालय के द्वारा नवादा बाजार के सामुदायिक भवन में ओपी खोलने की हरी झंडी दे दी गयी है. नये ओपी में एक सब इंस्पेक्टर, दो एएसआई, एक सेक्शन फोर्स व होमगार्ड जवानों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. आज ही ओपी को नया ओपीध्यक्ष मिल जायेगा.
मालूम हो कि नये ओपी के बन जाने से यहां के लोगों को अब अपनी शिकायतों को लिए रजौन थाना नही जाना पड़ेगा. साथ ही क्षेत्र के अपराधियों पर लगाम भी लगेगा. इस ओपी के अंतर्गत सकाहरा, अमहारा हरचंडी, नवादा खरोनी व धाय हरना महगामा पंचातय शामिल किये गये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement