Advertisement
बांका : एसिड हमले से आठ माह के मासूम की मौत, पीड़िता की आंख की रोशनी हुई खत्म
बांका : अमरपुर थाना के इंग्लिश मोड़ स्थित कुंडा पुल के समीप गीता देवी पर हुए तेजाब हमले में गंभीर रूप से झुलसी उनके आठ माह की मासूम बच्ची आरूषी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि, तेजाब हमले के बाद गंभीर रूप से झुलस चुकी गीता की एक आंख की रोशनी खत्म हो […]
बांका : अमरपुर थाना के इंग्लिश मोड़ स्थित कुंडा पुल के समीप गीता देवी पर हुए तेजाब हमले में गंभीर रूप से झुलसी उनके आठ माह की मासूम बच्ची आरूषी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि, तेजाब हमले के बाद गंभीर रूप से झुलस चुकी गीता की एक आंख की रोशनी खत्म हो गयी है. उनकी बड़ी बेटी भी तेजाब से झुलसी है, लेकिन उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है. गीता का इलाज मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. दूसरी ओर इस हमले के आरोपित साइकिल मिस्त्री असलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
अस्पताल में एडमिट ने बताया कि, तेजाब से उसकी गोद में सोयी आठ माह की आरूसी का पेट व सीना बुरी तरह झुलस गया था. आरोपित पिछले डेढ़ साल से उसके पीछे पड़ा था. गीता ने बताया कि गांव में ही मो असलम का घर है.
पीड़िता ने दर्ज कराया अपना बयान
भागलपुर मायागंज अस्पताल में एसिड अटैक के जख्मी पीड़िता होटल संचालिका गीता देवी ने अपना बयान दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने इस घटना में महगामा गांव के मो. असलम उर्फ शुक्कु व उनके एक अज्ञात साथी को अभियुक्त बनाया है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि गत सोमवार की देर शाम वह अपना होटल से पुत्र व पुत्री के साथ इंगलिशमोड़ स्थित अपने निवास पर जा रही थी. इसी दौरान सामने से आकर मो. असलम ने उनके उपर लोटा में रखे एसिड से हमला कर दिया. उनके साथ एक और युवक था. जिसे मैं पहचान नही सकी.
घटना के कारण में पीड़िता ने कहा है कि मो असलम का मेरे होटल के समीप बाइक पंक्चर बनाने का दुकान है. आरोपी हमेशा मुझ पर बुरी नजर रखता था. इसको लेकर वह अक्सर होटल पर आकर मेलजोल बढ़ाने की बात कहता था. घटना के दिन भी वह दबाब बना रहा था. जिसका प्रतिरोध करने के कारण उन्होंने अपने साथी के साथ घटना को अंजाम दिया.
यह मामला पुलिस से संबंधित है. मामले की पड़ताल की जा रही है. मासूम की मौत एक संवेदनशील मामला है. वहीं पीड़िता गीता देवी के साथ जिला प्रशासन खड़ा है. सरकार के नियमानुसार उन्हें हर संभव मदद दी जायेगी.
कुंदन कुमार, डीएम
पुलिस ने किया असलम को गिरफ्तार
थानाध्यक्ष अनिल कुमार साह ने बताया है कि घटना सोमवार की देर शाम में घटित हुई. जिसमें पीड़िता का फर्द बयान लेने के बाद अभियुक्त मो. असलम को 24 घंटा के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.
एक साल पहले पीड़िता का ऑटो चलाता था आरोपित
पीड़िता ने बताया कि एक साल पहले असलम उसका ऑटो चलाता था. इस वजह से उसका रोजाना उसके घर आना-जाना था. कई बार आरोपित ने उनके साथ गलत हरकत करने का भी प्रयास किया. जिसका वह विरोध करती थी, तो वह कहता था पति अनिल को छोड़ दो, मेरे साथ रहो. इस हरकत की जानकारी पति को जब हुई, तो उसे डांटकर भगा दिया गया.
इसके बाद वह साइकिल ठीक करने का काम करने लगा. दो माह पहले ही उन लोगों ने एक होटल खोला. दुकान और होटल की दूरी कम थी. इस वजह से असलम वहां आ जाता था. फिर उसने गलत हरकत का प्रयास किया. सोमवार को दोनों बेटी को लेकर वह घर जा रही थी. इसी दौरान सामने से असलम आया और तेजाब फेंक कर भाग गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement