सोनो : मंगलवार की शाम सोनो पुलिस ने एक महिला को 20 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. शराब को वाहन के पहिया के ट्यूब में छिपाकर ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार महिला की पहचान बलथर पंचायत के तेलियाछोराट गांव निवासी ललित मरांडी की 45 वर्षीय पत्नी झुमरी हांसदा के रूप में हुई है.
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि तेलिया छोराट व पैलवाजन के बीच देसी शराब की खरीद बिक्री की जाती है और इसमें महिला भी शामिल रहती है. प्राप्त सूचना के आधार पर एसआइ भूपेंद्र कुमार को महिला पुलिस सहित अन्य बल के साथ पैनवाजन मोड़ पर तैनात किया गया. मंगलवार की शाम तेलिया छोराट वाले रास्ते से पैदल आ रही एक महिला को जब पुलिस रोकनी चाही तो वो अनसुना कर आगे बढ़ गयी.
महिला सिपाही प्रियंका कुमारी व प्रतिमा कुमारी ने दौड़ कर उक्त महिला को पकड़ उनके सर पर रखे कपड़े में बंधा गट्ठर को जब खोला गया तब उसमें मोटरसाइकिल के पहिया का ट्यूब मिला जिसमें शराब भरा हुआ था. पुलिस ने शराब भरे ट्यूब को जब्त करते हुए महिला झुमरी को गिरफ्तार कर थाना ले आया. विदित हो कि तीन-चार दिन पूर्व सोनो पुलिस द्वारा तेलिया छोराट गांव से सटे झाड़ियों में देसी शराब बनाये जाने वाले चार भट्ठियों को ध्वस्त किया था व डेढ़ क्विंटल जावा महुआ नष्ट किया था जबकि एक गैलन में तैयार देसी शराब को जब्त किया था.
बताते चलें कि तेलिया छोराट गांव के आसपास देसी शराब बनाया जाता रहा है. पुलिस द्वारा कई बार छपेमारी हुई, कई गिरफ्तारियां हुई बावजूद देसी शराब का धंधा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर शराब कारोबार होने की संभावना को लेकर पुलिस पूरी तरह चौकस है और लगातार छपेमारी भी कर रही है.
उत्पाद विभाग ने की वाहनों की चेकिंग
जमुई. दुर्गापूजा के दौरान शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग की ओर से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार दुर्गापूजा के दौरान लोगों के द्वारा शराब की चोरी छुपे बिक्री करने व एक जगह से दूसरी जगह आपूर्ति पर रोक लगाने के लिए जगह जगह पर दो पहिया व चार पहिया वाहन की जांच की जा रही है.
उन्होंने बताया कि इसको लेकर जिला पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है . झारखंड से बिहार आने वाले रास्ते पर विशेष रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है .पूरे दुर्गा पूजा के दौरान अलग-अलग जगहों पर यह अभियान चलाया जायेगा. अभियान के दौरान दो पहिया तथा चार पहिया वाहन की जांच करने का निर्देश दिया गया है.