36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलहर के धौरी से 170 क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट किया जब्त

पुलिस ने गृहस्वामी व गोदाम के मुंशी को लिया हिरासत में, कर रही पूछताछ बेलहर : एसपी के निर्देश पर बेलहर पुलिस ने बुधवार रात को गुप्त सूचना के आधार पर धौरी गांव स्थित एक मकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया. गुरुवार को बेलहर थाना परिसर में एसपी चंदन […]

पुलिस ने गृहस्वामी व गोदाम के मुंशी को लिया हिरासत में, कर रही पूछताछ

बेलहर : एसपी के निर्देश पर बेलहर पुलिस ने बुधवार रात को गुप्त सूचना के आधार पर धौरी गांव स्थित एक मकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया. गुरुवार को बेलहर थाना परिसर में एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि धौरी गांव निवासी नीरज कुमार सिंह पिता वीरेंद्र सिंह के घर से 340 बोरे में करीब 17 हजार किलोग्राम विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट पुलिस ने जब्त किया है. मालूम हो कि अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल बम बनाने आदि में किया जाता है. एसपी ने बताया है कि पुलिस को जानकारी मिली है कि नीरज कुमार एवं उसके परिवार के सदस्यों के द्वारा यह विस्फोटक पदार्थ बिहार व झारखंड में सक्रिय नक्सलियों को सप्लाइ किया जाता था.
माना जा रहा है कि नीरज नक्सलियों को विस्फोटक की आपूर्ति करने वाला एक बड़ा सप्लायर है. इसी को लेकर उसने धौरी स्थित अपने मकान में भारी मात्रा में विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट जमा कर रखा था. एसपी ने कहा है कि हालांकि यहां से नक्सली गतिविधि संचालित होने की होने की कोई पुष्टि फिलवक्त नहीं हुई है.
पुलिस विस्फोटक को लाने और ले जाने आदि के संभावित ठिकानों की भी तलाश कर रही है. साथ ही जमालपुर, मुंगेर, जमुई आदि के अन्य ठिकानों पर भी पुलिस की छापेमारी जारी है. एसपी ने बताया है कि पुलिस विस्फोटक सप्लायर नीरज सिंह उर्फ गुड्डू के पिता सह गृहस्वामी वीरेंद्र सिंह व गोदाम के मुंशी अरुण सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मौके पर एएसपी अभियान कुमार ओमप्रकाश सिंह, एसडीपीओ विनोद कुमार गुप्ता, सीआरपीएफ सहायक उप समादेष्टा अमरजीत पंडित, थाना प्रभारी राजवर्धन कुमार, सअनि मनोहर सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें