पांच दिनों से नो इंट्री खत्म होने के इंतजार में रतजगा कर रहे हैं
Advertisement
भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर पांच दिन से लाइन में खड़े हैं कई वाहन
पांच दिनों से नो इंट्री खत्म होने के इंतजार में रतजगा कर रहे हैं वाहन चालक रजौन/बांका : भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग पर भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में नो एंट्री लगा दिये जाने के कारण भागलपुर हंसडीहा सड़क मार्ग पर महाजाम का नजारा बना हुआ है. इस सड़क मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में […]
वाहन चालक
रजौन/बांका : भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग पर भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में नो एंट्री लगा दिये जाने के कारण भागलपुर हंसडीहा सड़क मार्ग पर महाजाम का नजारा बना हुआ है. इस सड़क मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में सड़क के एक किनारे जगह-जगह भारी मालवाहक वाहन नो एंट्री खत्म होने का इंतजार में रतजगा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि भागलपुर के कहलगांव जाने वाली सड़क जर्जर हो गयी है. इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. जिसके कारण भागलपुर के सीमावर्ती क्षेत्र जगदीशपुर के पास विगत रात्रि से ही नो इंट्री लगा दिया गयी है. जिससे भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग होकर भागलपुर जाने वाली वाहनों का भागलपुर में प्रवेश नहीं हो पा रहा है. जिसके कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है.
वासुकिनाथ जाने वाले कांवरियों को हो रही परेशानी
भागलपुर गंगा घाट से जल भरकर बाबा बासुकिनाथ को जलार्पण करने वाले कांवरियाें के लिए भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग एक मात्र सड़क मार्ग है. रविवार को भारी संख्या में कांवरिया का जत्था विभिन्न वाहनों व पैदल यात्रा कर इस मार्ग से निकले थे. जिन्हें सोमवार को बाबा बासुकीनाथ में जलार्पण करना था. लेकिन नो इंट्री में फंसे वाहनों की लंबी कतार की वजह से हजारों कांवरिया श्रद्धालु व डाकबमों को घोर परेशानी का सामना करना पड़ा.
कहलगांव मार्ग पर आवाजाही बंद
भागलपुर के आगे कहलगांव मार्ग बाढ़ से प्रभावित है. जिसके कारण भागलपुर जिला प्रशासन के द्वारा कहलगांव मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया है. नतीजतन इसका खामियाजा भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर चल रहे वाहनों को भुगतना पड़ रहा है. इस पथ पर होकर गुजरने वाली सभी वाहने जगदीशपुर से लेकर पुनसिया बाजार व ढाकामोड़ तक एक समान खड़ी है. जिससे इस मार्ग पर भी वाहनों का दबाब बना हुआ है. प्रत्यक्षदर्शी का मानें तो इस मार्ग में इसके पूर्व कभी भी इतनी बड़ी संख्या में कभी भी वाहनों की कतार नही देखी गयी थी. जिसको लेकर इस मार्ग की यातायात व्यवस्था को चालू रखने में स्थानीय पुलिस प्रशासन बेदम हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement