30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों का सीडीपीओ कार्यालय में हंगामा

-ग्रामीणों के आक्रोश को देख महिला पर्यवेक्षिका सहित कार्यालय के लिपिक कार्यालय बंद कर निकल गये शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुर्मा पंचायत के वार्ड संख्या 14 में आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका व सहायिका चयन को लेकर आयोजित आमसभा में आवेदिका का आवेदन नहीं मिलने से ग्रामीणों ने आमसभा का विरोध कर दिया. इस दौरान […]

-ग्रामीणों के आक्रोश को देख महिला पर्यवेक्षिका सहित कार्यालय के लिपिक कार्यालय बंद कर निकल गये

शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुर्मा पंचायत के वार्ड संख्या 14 में आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका व सहायिका चयन को लेकर आयोजित आमसभा में आवेदिका का आवेदन नहीं मिलने से ग्रामीणों ने आमसभा का विरोध कर दिया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने शंभुगंज प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर सीडीपीओ कार्यालय का घेराव कर जमकर हो हंगामा किया. ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर महिला पर्यवेक्षिका सहित कार्यालय के लिपिक कार्यालय बंद कर निकल गये. हंगामा की सूचना पर पहुंची सीडीपीओ चंचला कुमारी ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कर फिर से महिला पर्यवेक्षिका हीरा देवी को भेजकर वार्ड सभा कराकर सेविका का चयन कर चयनित सेविका शोभा कुमारी पति सुभाष सिंह को चयन पत्र दिया. जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 14 में शुक्रवार को आमसभा कराकर सेविका का चयन किया जाना था. जहां आमसभा कराने के लिए महिला पर्यवेक्षिका हीरा देवी सभा स्थल पर पहुंच चुकी थी. लेकिन सेविका अभ्यर्थियों की पंजी में एक योग्य आवेदिका का आवेदन नहीं रहने से ग्रामीण भड़क गये और हंगामा करने लगे.

वार्ड सदस्य व पंच के नहीं पहुंचने से आमसभा स्थगित

बौंसी. आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका बहाली में इन दिनों वार्ड सदस्य व पंच के द्वारा भी हस्ताक्षर करने के नाम पर मोटी रकम मांगने का मामला सामने आ रहा है. पहले जहां इस कार्य में बिचौलियागिरी चरम पर था अब जनप्रतिनिधि भी आवेदकों से अवैध राशि मांगने में परहेज नहीं कर रहे हैं. शुक्रवार को दलिया पंचायत के वार्ड संख्या 8 में सेविका पद की बहाली होनी थी इसके लिए कुशवाहा नगर के प्राथमिक विद्यालय में आमसभा का आयोजन भी किया गया था. आमसभा सुबह 10 बजे से आरंभ होनी थी, लेकिन दोपहर एक बजे तक इस आमसभा में न तो वार्ड सदस्य रुकसाना आयी और न ही पंच ही पहुंचे. जानकारी हो कि आमसभा के लिए पदेन अध्यक्ष वार्ड सदस्य होता है. किसी कारणवश अगर अध्यक्ष उपस्थित न हो तो उनकी जगह उपाध्यक्ष के रूप में पंच की मौजूदगी में आमसभा का आयोजन किया जाता है. शुक्रवार को इंतजार करने के बाद आवेदक और सुपरवाइजर स्कूल से वापस लौट गये और आमसभा को स्थगित कर देना पड़ा. इसके पूर्व भी 6 जुलाई को यहां आम सभा कोरम पूरा नहीं होने की वजह से स्थगित कर देना पड़ा था. सूत्रों की माने तो आवेदक से आमसभा में आकर रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने के नाम पर मोटी रकम की मांग की गयी थी. जिस पर आवेदक द्वारा कुछ रकम देने की बात बतायी भी गयी है. लेकिन मोटी रकम नहीं मिलने पर वार्ड सदस्य आमसभा में नहीं पहुंची. हालांकि बताया गया कि दो बार आमसभा स्थगित होने के बाद सीडीपीओ कार्यालय में ही आमसभा का आयोजन कर सेविका पद की बहाली कर ली जायेगी. वार्ड सदस्य के बारे में बताया गया कि उनके पुत्र की तबीयत खराब होने की वजह से वह आम सभा में उपस्थित नहीं हो सकी, जबकि पंच के बारे में बताया गया कि वह पिछली बैठक में भी नहीं आयी थी. इस मामले में पंच के पति को भी मोबाइल के जरिए सूचना दी गयी थी.

आवेदिका ने महिला पर्यवेक्षिका पर गलत तरीके से सेविका बहाली का लगाया आरोप
अमरपुर : प्रखंड क्षेत्र आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका बहाली में फर्जीवाड़ा का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को क्षेत्र के कुशमाहा पंचायत के खुशबु कुमारी ने महिला पर्यवेक्षिका पर आंगनबाड़ी सेविका बहाली में गड़बड़ी करने का अारोप लगाते हुये सीडीपीओ को एक आवेदन दिया है. सीडीपीओ को दिये गये आवेदन में आवेदिका ने कहा है कि महिला पर्यवेक्षिका ने कुशमाहा पंचायत के वार्ड आठ में बिना सूचना के ही गुपचुप तरीके से आम सभा करा कर सेविका पद पर आशा कुमारी का चयन कर लिया है. चयनित अभ्यर्थी का मतदाता सूची में नाम गलत अंकित है तथा मेधा सूची में फर्जी तरीके से ज्यादा अंक बढ़ा दिया गया है. साथ ही वे वार्ड आठ के पोषण क्षेत्र के निवासी नहीं है. बावजूद सभी नियमों को ताक पर रखकर महिला पर्यवेक्षिका ने अपनी मनमानी करते हुये सेविका की बहाली कर लिया है. इस खेल में उन्होंने अवैध उगाही का भी आरोप लगाया है. इस संबंध में सीडीपीओ ने बताया है कि मामले की जांच की जायेगी. जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें