23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोहरे हत्याकांड के नामजद अभियुक्त फरार, केस उठाने की मिल रही धमकी

मोस्टवांटेड संजय यादव पर पुलिस ने रखा है इनाम बांका/शंभुगंज :थाना क्षेत्र का वर्ष 2015 में चर्चित असौता गांव में मर्चेंट नेवी में कार्यरत शंभु यादव व उसके पिता सुरेश यादव हत्याकांड के नामजद आरोपित मोस्टवांटेड अपराधी संजय यादव का आतंक क्षेत्र में सिर चढ़कर बोलने लगा है. प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी क्षेत्रों में उनका […]

मोस्टवांटेड संजय यादव पर पुलिस ने रखा है इनाम
बांका/शंभुगंज :थाना क्षेत्र का वर्ष 2015 में चर्चित असौता गांव में मर्चेंट नेवी में कार्यरत शंभु यादव व उसके पिता सुरेश यादव हत्याकांड के नामजद आरोपित मोस्टवांटेड अपराधी संजय यादव का आतंक क्षेत्र में सिर चढ़कर बोलने लगा है.
प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी क्षेत्रों में उनका वर्चस्व कायम है, जिससे असौता गांव सहित आस पास के इलाकेमें उनकी तुगलकी फरमान चलता है. जिससे लोग उनके भय से गांव घर छोड़कर बाहर का शरण लेने लगे हैं. वहीं हत्या के बाद अपराधियों के भय से पलायन कर गये पीड़ित परिवार तीन साल बाद गांव में बसने की इच्छा से जब परदेस से लौटे तो अपराधियों द्वारा पुन: केस उठाने की धमकी दी जाने लगी. नेवी जवान के परिवार इंसाफ व गांव में बसने के लिए अधिकारियों के पास भटक रहे हैं.
इसह दौरान पीड़ित परिवार मामले को लेकर भागलपुर डीआइजी को आवेदन दिया. वहीं पीड़ित परिवार ने बताया है कि हाल के दिनों में हम सब परिवार एक शादी समारोह में घर आये थे. गांव आने के बाद अपनी माटी का मोह व घर में बसने की फिर इच्छा बलवती हुई. लेकिन हमलोगों के आने व फिर बसने की खबर अपराधियों को लग गयी और फिर उन्होंने हमलोगों को केस उठाने की धमकी देने लगे.
तो इस दौरान भी फरार नामजद अभियुक्तों के द्वारा जान मारने की धमकी दी थी, जिसकी सूचना थाना को भी दी गयी थी. लेकिन थाना के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. आगे उन्होंने कहा है कि फरार अभियुक्तगण गांव में ही रह रहा है. अपराधी संजय यादव के द्वारा दिये जा रहे धमकी से परेशान होकर पीड़ित परिजनों ने डीआइजी भागलपुर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
पीड़ित परिवार ने 18 लोगों को बनाया था नामजद अभियुक्त
मालूम हो कि घटना के बाद से ही केस नहीं उठाने पर अंजाम भुगतने की भी मिल रही धमकी से पीड़ित परिजन गांव छोड़कर परदेस में शरण लिये हुए हैं.
विदित हो कि गत 10 नवंबर 2015 को अपराधियों ने असौता गांव के मर्चेंट नेवी में कार्यरत शंभु यादव और उसके पिता सुरेश यादव की जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद मृतक सुरेश यादव की पोतोहू पिंकी देवी पति पिंकू कुमार यादव ने थाना में आवेदन देकर संजय यादव सहित 18 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. जिनमें से कुछ नामजद अभियुक्तों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया एवं कुछ नामजद अभियुक्तों ने हाइकोर्ट से जमानत ले लिया. लेकिन नामजद अभियुक्त संजय यादव सहित आठ अभियुक्त अब भी पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहे हैं. ज्ञात हो कि अभियुक्त संजय यादव पिता सियाराम यादव इस घटना के पूर्व से ही आर्म्स एक्ट के एक मामले में फरार चल रहा है.
पूरे मामले की जानकारी ली जायेगी. अगर परिवार दोबारा गांव में बसना चाहता है तो उनके लिए सुरक्षा का इंतजाम कर गांव में बसाया जायेगा.
सुशील मानसिंह खोपड़े, जोनल आइजी, भागलपुर
संजय यादव मोस्टवांटेड अपराधी है. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित कर रखा है. हालांकि पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी भी कर रही है, जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगा.
राजकपूर कुशवाहा, थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें