27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐस्परेशन अभियान के तहत 25 गांवों का होगा चौतरफा विकास

अबकी खरीफ से होगी योजना की शुरुआत बांका : ऐस्परेशन (आकांक्षा) योजना के तहत जिले के 25 गांव का चयन कर लिया गया है. केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजना संकल्प से सिद्धि योजना के तहत ऐस्परेशन अभियान चलाया जा रहा है. चिन्हित 25 गांव में सरकार चहुंमुखी विकास को स्थापित करेगी. गांव में शिक्षा से […]

अबकी खरीफ से होगी योजना की शुरुआत

बांका : ऐस्परेशन (आकांक्षा) योजना के तहत जिले के 25 गांव का चयन कर लिया गया है. केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजना संकल्प से सिद्धि योजना के तहत ऐस्परेशन अभियान चलाया जा रहा है. चिन्हित 25 गांव में सरकार चहुंमुखी विकास को स्थापित करेगी. गांव में शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य व कृषि से लेकर स्वरोजगार तक की विभिन्न योजनाएं यहां मजबूती से चलायी जायेगी. डीएम ने इस संबंध में सभी विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए जल्द से जल्द योजनाओं को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया है. मौजूदा समय में कृषि विभाग की टीम चयनित गांव का निरीक्षण की कार्रवाई शुरु कर दी है.
अबकी खरीफ से ही बेहतर शुरुआत देने का प्रयास किया जा रहा है. सरकार का मुख्य मकसद यह है कि वहां की मौजूदा जीवन-स्तर को विकसित करते हुए विकास की मुख्य धारा से वहां की जनता को सीधे जोड़ना है. ऐस्परेशन के तहत उन गांव का चयन हुआ है, जिसकी आबादी एक हजार से उपर है.
शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य, कृषि से लेकर रोजगार सभी तरह की योजनाओं को मजबूती से चिह्नित कर गांवों में किया जायेगा लागू
25 गांवों को मॉडल के रूप में किया जायेगा प्रस्तुत
संकल्प से सिद्धि योजना अंतर्गत सूबे के 15 जिले में एक चयन बांका का भी हुआ है. इसी योजना के तहत ऐस्परेशन से संबंधित 25 गांवों का चयन किया गया है. इन 25 गांवों का सतही विकास कर इसे मॉडल का रूप दिया जायेगा. इसके बाद क्रमबद्ध तरीके से जिले के सभी गांव में यही अभियान चलाया जायेगा. ज्ञात हो कि संकल्प से सिद्धि के तहत वैसे जिलों का चयन हुआ है, तो अत्यंत पिछड़ा है. इस मामले में बांका वाकई सबसे निचले पायदान पर है. विकास के लिए सभी क्षेत्र को पल्लवित करने पर जोर दिया गया है.
प्रखंडवार चयनित
गांव की सूची
बेलहर – लौहरिया कुशा, मझगांय, सिमरिया, हथिया
धोरैया – श्रीपाथर, धोरैया, बलियास, जोकी, पिपरा, देवदर
रजौन – मुरादपुर, वीरचक, रानीकित्ता, बवाकरचक, सुजाल कोरमा, कटिया, बरौनी
बाराहाट- चंडीडीह, बेगपुर
शंभूगंज- मालडीह, सहदेवपुर
अमरपुर- खैरा, नारायणपुर
बौंसी- सारहमू
बांका- बिंडी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें