27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब प्रचार से अधिक वोट प्रबंधन पर प्रत्याशी दे रहे बल

बांका : नगर परिषद बांका का चुनाव आठ मई को निर्धारित है. चुनाव में तीसरे दिन यानी मंगलवार को 25 वार्ड क्षेत्र की जनता पहली बार नगर परिषद के मतदाता के तौर पर इवीएम का बटन दबायेंगे. निश्चित रूप से चुनावी समर में इस बात को लेकर जनता में उत्साह जरूर देखा जा रहा है. […]

बांका : नगर परिषद बांका का चुनाव आठ मई को निर्धारित है. चुनाव में तीसरे दिन यानी मंगलवार को 25 वार्ड क्षेत्र की जनता पहली बार नगर परिषद के मतदाता के तौर पर इवीएम का बटन दबायेंगे. निश्चित रूप से चुनावी समर में इस बात को लेकर जनता में उत्साह जरूर देखा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर मतदान की घड़ी नजदीक आते देख प्रत्याशियों के होश उड़ रहे हैं.
इस बार जनता अपने मूड में है. ज्यादातर प्रत्याशी शत प्रतिशत दावा नहीं कर रहे हैं कि उनकी जीत पक्की है. बहरहाल, जनता की मानसिकता को अपने बूते में करने के लिए प्रत्याशी अब प्रचार-प्रसार से ज्यादा वोट प्रबंधन पर जुट गये हैं. लिहाजा, खासतौर से प्रत्याशियों के कुछ लोग वार्ड क्षेत्र अंतर्गत घर-घर घूम रहे हैं. कहीं जाति तो कहीं पैसे से वोट को अपने पक्ष में करने का हिसाब बैठाया जा रहा है. सूत्र के मुताबिक कमाेवेश सभी वार्ड क्षेत्र में दंगल पार्टी चल रही है. चुनाव अभियान देर शाम में खत्म होने के बाद मटन व चिकन का भोज चलता है. बताया जाता है कि इस दौरान शराब भी परोसे जा रहे हैं.
नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दावेदार दिन रात एक किये
अबकी नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के दावेदारों को आकाश-पताल सूझ रहा है. खुद की जीत की चिंता सताने के साथ ही अपने समर्थित उम्मीदवार को चुनावी वैतरणी पार कराना सुलभ नहीं दिख रहा है. ऐसे सीट से भी मजबूत दावेदारों ने सियासी जमीन तैयार कर ली है. हालांकि दस मई को चुनावी नतीजे आने के बाद ही स्पष्ट हो सकता है कि किसकी जीत व किसकी हार हुयी. लेकिन चर्चा के मुताबिक नगर परिषद के प्रमुख पद के लिए वही दो उम्मीदवार सबसे आगे दौड़ में हैं, जो पिछले चुनाव में एक ही गुट में थे. बताया जाता है कि नगर अध्यक्ष पद के लिए पूर्व नगर उपाध्यक्ष अनिल सिंह व पूर्व वार्ड पार्षद संतोष सिंह ताल ठोंक रहे हैं. जबकि अन्य दावेदार भी हैं जो मजबूती से इसके लिए अगुआई कर रहे हैं.
आठ को नगर परिषद की सीमा रहेगी सील
बांका : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुंदन कुमार की अध्यक्षता में नगर परिषद चुनाव को लेकर एक आवश्यक समीक्षा बैठक की गयी. डीएम ने सभी कोषांग पदाधिकारी को शांतिपूर्ण चुनाव के लिए शत प्रतिशत योगदान देने की बात कही. उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए मजबूती के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व अन्य संसाधनों की पूर्ति कर ली गयी है. किसी भी हालत में उपद्रवी को बख्शा नहीं जायेगा. असामाजिक तत्व को मतदान केंद्र या क्षेत्र में माहौल खराब करते देखते ही सख्त कानूनी कार्रवाई की जाये. चुनाव अवधि तक नगर परिषद की सभी सीमाएं सील कर दी जायेंगी. डीएम ने मतदान केंद्र पर खास मुस्तैदी रखने की बात कही. साथ ही क्षेत्र में भी पैनी नजर बनाये रखने पर बल दिया. कहा कि चुनाव में प्रतिनियुक्त प्रत्येक कर्मी से इस बात का प्रमाणपत्र लेना सुनिश्चित करें कि उनके परिवार व संबंध के कोई भी प्रत्याशी नहीं हैं. चुनाव के बाद इवीएम को सुरक्षित तय स्थान पर पहुंचाने पर बल दिया. वहीं उन्होंने सामग्री वितरण, यात्रा भत्ता, दैनिक भत्ता, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सहित अन्य प्रक्रियाएं समय पर करने की बात कही. बैठक में बताया गया कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए तीन स्तर का सुरक्षा घेरा बनाया गया है. सभी को कर्तव्य पर मुस्तैद रहना है. हल्की चूक फसाद खड़ा कर सकती है. वहीं अपने दायित्व से विमुख रहने वाले अधिकारी व कर्मी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. डीएम ने मतदान के ठीक एक दिन पहले यानी सात मई तक मतदान की तैयारी को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी अभिलाषा कुमारी शर्मा, डीसीएलआर संजय कुमार, डीटीओ अरविंद मंडल, डीएलओ, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुरेंद्र राय, डीपीआरओ दिलीप सरकार सहित अन्य अधिकारी प्रमुख रुप से मौजूद थे.
अभ्यास मध्य विद्यालय बनेगा आदर्श मतदान केंद्र
बांका. नप चुनाव को लेकर वार्ड नंबर 16 के अभ्यास मध्य विद्यालय को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. जिला निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि उक्त मतदान केंद्र पर विशेष सुविधा रहेगी. केंद्र पर साज-सजावट के अलावे पेयजल आदि की सुविधा रहेगी. केंद्र पर अत्याधुनिक व्यवस्था रहेगी. जिलाधिकारी सहित अन्य वरीय अधिकारियों भी शिरकत करेंगे. इस केंद्र पर व्यापक पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था आदि मौजूद रहेगी.
चुनाव के दिन शहर में नहीं चलेंगे वाहन
बांका. आगामी मंगलवार को होने वाली नगर परिषद चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कई कदम उठाये गये है. इसी कड़ी में शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए प्रत्याशी, प्रस्तावक व समर्थक सहित 115 लोगों पर भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष राकेश रंजन सिंह ने बताया है कि चुनाव के बाबत कई और लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई की जायेगी. वहीं आचार संहिता उल्लंघन मामले में भी कई प्रत्याशियों के ऊपर जांच का मामला सामने आया है. उधर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीपीओ एसके दास ने बताया है कि सभी बूथों पर भारी संख्या सशस्त्र पुलिस बलों की नियुक्ति की गयी है. चुनाव के दिन शहर में वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था बहाल रहेगी. चुनाव के दिन पूरे मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जायेगी.
आठ को रहेगी सरकारी छुट्टी
बांका. नगर परिषद चुनाव को लेकर आगामी आठ मई को नगर परिषद क्षेत्र में सरकारी अवकाश रहेगा. इस बाबत जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने एक पत्र जारी कर नगर परिषद क्षेत्र में पड़ने वाले सभी कार्यालयों को चुनाव मद्देनजर कार्यालयों में छुट्टी घोषित के आदेश दिये हैं. ताकि इस दिन मतदाता अपना मतदान कर सकें. तथा चुनाव संबंधित निगरानी के लिए संबंधित अधिकारी अपना- अपना कर्तव्य निर्वहन कर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें