पंजवारा/बांका : क्षेत्र के विक्रमपुर मोड़ स्थित शिवालय के समीप सूखे पड़े कुएं में मंगलवार की सुबह राधा कृष्ण की मूर्ति मिलने की खबर पर मूर्ति देखने के लिए लोग मंदिर परिसर में जुट गये. कुएं में राधा कृष्ण की मूर्ति होने की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों की मदद से मूर्ति को कुएं से बाहर निकलवाकर अपने कब्जे में ले लिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी. जांच पड़ताल में पुलिस ने पाया कि बरामद राधा-कृष्ण की मूर्तियों में भगवान कृष्ण के एक हाथ को काट दिया गया है.
जबकि मूर्ति के कान व नाक में जेवरात पहनने के लिए जगह होने के बावजूद जेवर नहीं है. वहीं राधा के दोनों पैर का आधा भाग टूटा हुआ है. बरामद की गयी मूर्ति तकरीबन दो फीट ऊंची व एक-एक मूर्ति का वजन करीब पांच किलो बताया गया.