23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत उपचुनाव की सुगबुगाहट शुरू अपनी जमीन तलाशने में जुटे दिग्गज

अधिकारी तैयार कर रहे हैं मतदाता सूची बांका : त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2018 की तैयारी शुरू कर दी गयी है. जिले में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के रिक्त पदों को शीघ्र ही भर दिया जायेगा. इसके साथ दिग्गजों ने अपनी जमीन तलाशनी शुरू कर दी है. मालूम हो कि जिले में भी त्रिस्तरीय पंचायत के […]

अधिकारी तैयार कर रहे हैं मतदाता सूची

बांका : त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2018 की तैयारी शुरू कर दी गयी है. जिले में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के रिक्त पदों को शीघ्र ही भर दिया जायेगा. इसके साथ दिग्गजों ने अपनी जमीन तलाशनी शुरू कर दी है. मालूम हो कि जिले में भी त्रिस्तरीय पंचायत के विभिन्न 55 पद रिक्त हैं. जिनकी सूचना राज्य निर्वाचन को पूर्व में ही जिला पंचायत राज विभाग के द्वारा भेज दी गयी थी. जिस मामले में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के सभी पंचायतों में होने वाले उप चुनाव को लेकर मतदाता सूची की अंतिम प्रकशन की तिथि निर्धारित की है. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची की तैयारी के लिए तिथि की घोषणा कर दी है.
इसको लेकर निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी को एक पत्र प्रेरित कर नया मतदाता सूची की अंतिम तिथि भी निर्धारित कर दी है. आगामी 21 मई को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा. इसके बाद पंचायतों में सभी रिक्त पदों के लिए उप चुनाव की तिथि निर्धारित की जायेगी. यहां के कुल 55 रिक्त हैं. जिसमें मुखिया पद पर 01, पंसस 01, वार्ड सदस्य के लिए 8 व पंच सदस्य के लिए 45 पद शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें