18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनाज भंडारण की समस्या होगी दूर अनुदान पर किसान लें धातु कोठिला

अन्न भंडारण योजना के तहत 586 किसानों को मिलेगा अनुदानित दर पर धातु कोठिला बांका : अन्न भंडारण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 में जिले के 586 किसानों को धातु कोठिला (कोठी) का लाभ दिया जायेगा. इसके लिए विभाग को राज्य से आवंटन भी प्राप्त हुआ है. विभाग जल्द ही प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित कर […]

अन्न भंडारण योजना के तहत 586 किसानों को मिलेगा अनुदानित दर पर धातु कोठिला

बांका : अन्न भंडारण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 में जिले के 586 किसानों को धातु कोठिला (कोठी) का लाभ दिया जायेगा. इसके लिए विभाग को राज्य से आवंटन भी प्राप्त हुआ है. विभाग जल्द ही प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित कर वितरण की प्रक्रिया शुरू करेगा. धातु कोठिला वितरण की संख्या आरक्षण रोस्टर के मुताबिक निर्धारित की गयी है. साथ ही अनुदान की राशि भी आरक्षण को मद्देनजर रखते हुए तय की गयी है. सामान्य वर्ग को 40 व अनुसूचित जाति-जनजाति को 56 फीसदी अनुदान का लाभ मुहैया कराया जायेगा.
इस प्रकार सामान्य वर्ग के लाभुक को अधिकतम 906 व एसटी-एससी किसान को अधिकतम 1268 रुपये का अनुदान दिया जायेगा. जबकि धातु कोठिला की मूल कीमत 2265 रुपये बतायी जा रही है. धातु कोठिला पांच क्विंटल क्षमता का होगा. धातु कोठिला के लिए बांका जिला को पांच लाख 64 हजार 222 रुपये आवंटित किये गये हैं.
पंचायत प्रतिनिधि की अनुशंसा के बाद मिलेगा लाभ
धातु कोठिला पर अनुदान देने के लिए सहज प्रक्रिया बनायी गयी है. किसान त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि अंतर्गत आने वाले वार्ड सदस्य, पंसस, मुखिया, प्रमुख आदि से अनुशंसा प्राप्त कर कृषि समन्वय, बीएओ या डीएओ को फार्म जमा करा सकते हैं.
अंतिम अनुशंसा कृषि विभाग के अधिकारी करेंगे. उसके बाद किसान का चयन हो जायेगा. हालांकि पूर्व से अनुदान प्राप्त किसान को धातु कोठिला का लाभ नहीं दिया जायेगा. साथ ही धातु कोठिला का वितरण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा, यानि जो किसान पहले आवेदन देंगे उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी.
भौतिक लक्ष्य व आवंटित राशि
वर्ग लक्ष्य आवंटित राशि
सामान्य – 501 453906
अनुसूचित जाति- 69 87492
अनुसूचित जनजाति- 18 22824
लेमन ग्रास के साथ पामारोजा की खेती अपनाएं : डीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें