17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा

बौंसी : बंधुवाकुरावा थाना क्षेत्र के अंबातरी गांव की छात्रा की भागलपुर में रहस्यमय तरीके से हुई मौत के बाद उसके गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मालूम हो कि गांव के नइम अख्तर की लाडली नुजहत नासरीन बौंसी के सीएम कॉलेज की छात्रा थी, जो भागलपुर में रहकर बीएससी पार्ट थर्ड की पढ़ाई […]

बौंसी : बंधुवाकुरावा थाना क्षेत्र के अंबातरी गांव की छात्रा की भागलपुर में रहस्यमय तरीके से हुई मौत के बाद उसके गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मालूम हो कि गांव के नइम अख्तर की लाडली नुजहत नासरीन बौंसी के सीएम कॉलेज की छात्रा थी, जो भागलपुर में रहकर बीएससी पार्ट थर्ड की पढ़ाई कर रही थी. बताया जाता है कि यह पढ़ने में काफी होनहार थी. इसके पिता को अपनी पुत्री पर नाज था. तीन दिन पहले इसने भागलपुर में लॉज बदला था. मृतक के फूफा इकबाल और भाई गुलाब ने बताया कि वो ततारपुर स्थित लॉज में रहकर पढ़ाई कर रही थी, लेकिन किसी कारणवश इसने अपने रहने के स्थान को बदल लिया था.

मौत के पहले यह भागलपुर के कंपनी बाग के पास प्रकाश लॉज में रहकर पढ़ाई कर रही थी. इसके गांव के शिक्षक रसिक आलम ने बताया कि मृतक छात्रा होनहार होने के साथ-साथ बहादुर भी थी. किन परिस्थितियों में उसने ऐसा किया है यह जांच का विषय है. वहीं भागलपुर गये उसके परिजनों ने फोन पर बताया कि उसकी बच्ची की हत्या की गयी है. जिस हिसाब से उसे लटका कर आत्महत्या का रूप दिया गया है अगर इसकी बेहतर तरीके से जांच की जाये, तो इस रहस्य से पर्दा उठ सकता है.

शब्बीर नामक युवक का नाम हर कॉपी पर लिखा मिला
घटनास्थल और छात्रा नुजहत नासरीन के कमरे के जांच में पुलिस को कई कॉपियां मिली, जिसमें किसी शब्बीर नामक लड़के का नाम लिखा था. छात्रा की हर कॉपी के पिछले पन्ने पर उक्त लड़के का नाम का लिखा होना पुलिस की परेशानी और बढ़ा दी है. मामले में पुलिस शब्बीर नामक युवक की तलाश कर रही है.
मेडिकल बोर्ड करेगा छात्रा का पोस्टमार्टम
थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्रा के शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को मेडिकल बोर्ड की टीम करेगी, जिससे आने वाले पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी भी तरह के सवाल की गुंजाइश न हो. पुलिस ने छात्रा के शव के पास से एक कीपैड व छात्रा के कमरे से एक अन्य मोबाइल बरामद किया है. दोनों ही मोबाइल को जांच के लिए विभाग को सौंप दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें