बांका. भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआइजी विकास वैभव ने गुरुवार को पुलिस कार्यालय व पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. इस दैरान डीआइजी ने पुलिस लाइन की विधि व्यवस्था की समीक्षा की. एवं वहां पर मौजूद शस्त्रागार व अन्य पुलिस के संसाधनों का अवलोकन किया. एवं मौके पर ही कई अहम निर्देश भी दिये. डीआइजी यहां की व्यवस्था से आश्वस्त दिखे. इसके पूर्व डीआइजी को पुलिस लाइन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. डीआइजी ने कहा कि पुलिसिंग व्यवस्था को और भी बेहतर किया जाये.
इसके लिए पुलिस पब्लिक संवाद को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने की आवश्यकता है. डीआइजी निरीक्षण के दौरान एसपी चंदन कुमार कुशवाहा, डीएसपी मुख्यालय डीएन पांडेय, एसडीपीओ एसके दास, बेलहर एसडीपीओ विनोद कुमार गुप्ता व तीनों सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर के अलावे संबंधित विभाग के वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. निरीक्षण के बाद डीआइजी ने कहा कि बांका के अपराध में कमी आयी है. स्पीड़ी ट्रायल के तहत कई पेशेवर अपराधी को कम से कम समय में सजा दिलायी गयी है.
जो बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था का परिचायक है. आगे डीआईजी ने कहा कि जिले में नक्सलवाद पर भी काफी अंकुश लगा है. नक्सलियों का यहां से पांव उखड़ चुके हैं, नक्सली के नाम पर शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखने की जरूरत है. आगे उन्होंने कहा कि नक्सली क्षेत्रों में सीआरपीएफ के द्वारा कई संयुक्त कॉबिंग आॅपरेशन चलाया गया है. खासकर आंनदपुर, सूईया व बेलहर में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है. लेकिन सामुदायिक पुलिसिंग व्यवस्था को और बेहतर करने की आवश्यकता है. ताकि समाज से भटके लोगों को मुख्य धारा से जोड़ा जा सके. वहीं सांप्रदायिक तनाव के मामले में पुलिस को 24 घंटा सतर्क रहने की जरूरत है. पुलिस छोटी छोटी घटनाओं को नजर अंदाज नहीं करें.