36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार करोड़ 65 लाख से छह राइस मिलों की होगी स्थापना

सहकारिता विभाग ने चिह्नित क्रय केंद्र को राशि जारी की राइस मिल में होगी ड्रायर की भी सुविधा बांका : चार करोड़ 65 लाख की लागत से छह राइस मिल की स्थापना इसी वर्ष हो जायेगी. सहकारिता विभाग ने चिह्नित क्रय केंद्र को राशि जारी कर दिया है. एक-दो दिन के अंदर कोषागार के माध्यम […]

सहकारिता विभाग ने चिह्नित क्रय केंद्र को राशि जारी की

राइस मिल में होगी ड्रायर की भी सुविधा
बांका : चार करोड़ 65 लाख की लागत से छह राइस मिल की स्थापना इसी वर्ष हो जायेगी. सहकारिता विभाग ने चिह्नित क्रय केंद्र को राशि जारी कर दिया है. एक-दो दिन के अंदर कोषागार के माध्यम से राशि खाते में पहुंच जायेगी. जानकारी के मुताबिक एक राइस मिल स्थापना के लिए 77 लाख 50 हजार रुपये आवंटित किये गये हैं. ज्ञात हो कि सूबे की सरकार राइस मिल से सभी पैक्स को जोड़ने के लिए चरणबद्ध तरीके से काम कर रही है. विभागीय जानकारी के अनुसार धीरे-धीरे सभी क्रय केंद्रों में खुद का राइस मिल होगा. विगत माह राइस मिल की स्वीकृति के साथ पैक्स व व्यापार मंडल चिह्नित करने की बात थी.
जिसके बाद सहकारिता विभाग ने छह नाम को चिह्नित किया. जिसपर राज्य ने अंतिम मुहर लगा दी. छह स्थानों पर बनने वाले राइस मिल में ड्रायर की सुविधा भी होगी. ताकि धान की नमी को अविलंब दूर कर दिया जायेगा. ड्रायर यंत्र के लिए भी एक साथ राशि दे दी गयी है.
इन पैक्सों में होगी राइस मिल की स्थापना
बेलहर बहोरना, राजपुर
चांदन बिरनियां
बांका सादपुर
रजौन व्यापार मंडल रजौन
बोंसी दलिया
जिले के पांच पैक्स व एक व्यापार मंडल में राइस मिल की स्थापना जल्द हो जायेगी. राशि निर्गत कर दी गयी है. राइस मिल होने से क्रय केंद्र पैक्स व किसान दोनों को मजबूती मिलेगी.
संजय कुमार, डीसीओ, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें