23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 मार्च तक करें इंदिरा आवास निर्माण नहीं तो एक अप्रैल से बंद होगा खाता

बांका : अगर आप इंदिरा आवास योजना के लाभुक हैं और आपका आवास अपूर्ण है तो जल्द पूर्ण कर लें. 31 मार्च 2018 के बाद इंदिरा आवास का खाता बंद कर दिया जायेगा. साथ ही नये वित्तीय वर्ष में इंदिरा आवास मद से एक भी रुपया लाभुक को भुगतान नहीं किया जायेगा. अलबत्ता, उनका मकान […]

बांका : अगर आप इंदिरा आवास योजना के लाभुक हैं और आपका आवास अपूर्ण है तो जल्द पूर्ण कर लें. 31 मार्च 2018 के बाद इंदिरा आवास का खाता बंद कर दिया जायेगा. साथ ही नये वित्तीय वर्ष में इंदिरा आवास मद से एक भी रुपया लाभुक को भुगतान नहीं किया जायेगा. अलबत्ता, उनका मकान हमेशा के लिए अधूरा रह सकता है.

जी हां, अब वित्तीय वर्ष 2018-19 में इंदिरा आवास पर काम बंद कर दिया जायेगा. चूंकि प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन शुरू हो गया है. इसलिए पूर्व में अधूरे आवास निर्माण का अंतिम अल्टीमेटम दिया गया है. राज्य से जारी निर्देश के आलोक में डीडीसी ने सभी बीडीओ को लक्ष्य निर्धारित कर हर हाल में सभी अपूर्ण आवास को तय समय-सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया है. जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2015-16 तक इंदिरा आवास का क्रियान्वयन किया गया था. इस दरम्यान जिले को 32090 आवास निर्माण का लक्ष्य निर्धारित था. परंतु करीब 9806 आवास अबतक अपूर्ण है.

अलबत्ता, विभाग सभी अपूर्ण आवास को पूर्ण करने का अल्टीमेटम दे चुका है. यदि इंदिरा आवास लाभुक अपने अपूर्ण आवास का निर्माण नहीं करते हैं तो उन्हें तय राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा. इसके साथ ही संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी पर विभागीय कार्रवाई की जा सकती है. लिहाजा, महीने के हिसाब से लक्ष्य निर्धारित कर 31 मार्च तक किसी भी सूरत में अपूर्ण आवास को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है.

इंदिरा आवास का शेष किस्त भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश : इंदिरा आवास के तहत 2015-16 में 29719 लाभुक को पंजीकृत किया गया था. जिसमें 28005 को प्रथम व 18959 लाभुक को द्वितीय किस्त का भुगतान कर दिया गया था. बावजूद दस हजार के करीब आवास का निर्माण अधर में लटका हुआ है. इसलिए आगामी किस्त भुगतान में तेजी लाते हुए अपूर्ण आवास को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. सभी बीडीओ को पंचायतवार लक्ष्य निर्धारित कर सघन निरीक्षण के साथ अधूरे कार्य को समाप्त करने की बात कही गयी है. वहीं अंतिम किस्त के लिए अलग से काउंटर बनाने की भी बात कही गयी है. साथ ही लाभुक को नोटिस भी भेजने का निर्देश दिया गया है.
मासिक लक्ष्य
जनवरी : 3236
फरवरी : 3285
मार्च : 3285
वित्तीय वर्ष 2018-19 शुरू होने के साथ इंदिरा आवास का खाता कर दिया जायेगा बंद
आवंटित लक्ष्य पूर्ति नहीं होने की सूरत में इंदिरा आवास के तहत आवास निर्माण के लिए राशि नहीं होगी निर्गत
लक्ष्य की पूर्ति नहीं होने पर बीडीओ पर गिर सकती है गाज
31 मार्च तक हर हाल में पूरा करना होगा काम : डीडीसी
इंदिरा आवास योजना के तहत अधूरे पड़े आवास का निर्माण 31 मार्च तक हर-हाल में पूर्ण करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया है. अगर निर्देश पालन में शिथिलता बरती गयी तो बीडीओ, संबंधित अधिकारी व कर्मी पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
अभिलाषा कुमारी शर्मा, डीडीसी, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें