धोरैया : धोरैया बाजार की सड़कों पर फर्राटा भर रहे ऑटो की स्टेयरिंग नाबालिगों के हाथों में है. नियमों को ताक पर रखकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मुख्य मार्गो पर इन दिनों नोसिखिये नाबालिग चालक धड़ल्ले से ऑटो चला रहे हैं. जिससे सड़क दुर्घटनाओं में काफी वृद्धि हो गयी है. ऑटो पलटने की घटनाएं आम हो गयी हैं. जिससे दुर्घटना का शिकार होकर लोग काल कवलित हो रहे हैं. इन नाबालिग चालकों के पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस है और न ही उन्होंने किसी ड्राइवर ट्रेनिंग स्कूल से प्रशिक्षण ले रखा है.
सुरक्षा को दरकिनार कर नवसिखये चालकों द्वारा लोगों की जान के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है. आंखों से कमजोर चालकों के हाथों में भी स्टेयरिंग थमा दी गयी है, इस दिशा में प्रशासनिक अमला सोया हुआ है. चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं किया जाता है. कई चालक बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ही धड़ल्ले से वाहन चला रहे है. नाबालिग बच्चे बाजार में ऑटो चला रहे हैं. लेकिन पुलिस द्वारा इस ओर कार्रवाई नहीं की जा रही है. कई बार चालकों के वाहन पर से नियंत्रण नहीं रख पाने से वाहन पलट जाते हैं और दुर्घटना का शिकार होकर यात्री असमय ही काल के गाल में समाते जा रहे हैं. अगर प्रशासन सजग हो जाये, तो सड़क हादसों पर हद तक लगाम लगा सकता है.
पुलिस व यातायात विभाग है मौन: ऑटो चलाने वाले चालकों को रोड पर चलने के नियम कायदों तक की जानकारी नहीं है. ऑटो में सवारी भरने के चक्कर में चालक बाजार के मुख्य चौराहों पर भीड़ लगाये रखते हैं. सवारी भरने के चक्कर में एक दूसरे के आगे ऑटो लगाने की होड़ मची रहती है. ऑटो संचालकों द्वारा ऑटो के दोनों साइडों से सवारी बैठायी जाती है. तेज गति से वाहन चलाने वालों पर पुलिस व यातायात विभाग का ध्यान नहीं रहने से दुर्घटनाओं के कारण कई घरों का चिराग अबतक बूझ गया है.
अबतक हुए हादसे
तिथि मृतक का नाम, पता घटनास्थल
4 जनवरी 17 पियूष कुमार राजबांध
28 जनवरी 17 उर्मिला देवी,एकचारी कुशमी
6 मार्च 17 मनीष कुमार, बटसार बटसार
30 अप्रैल 17 सिंधु देवी कदमामोड़
24 मई 17 मो़ सेखावत करहरिया
4 जून 17 जीवन पासवान,बाराहाट चंदाडीह
17 जून 17 मुन्ना मंडल, बौंसी रिफायतपुर
19 जून 17 अहद अंसारी भगवानपुर धोरैया
15 जूलाई 17 प्रिया कुमारी सादपुर
15 सितंबर 17 नंदकिशोर दास जयपुर
3 नवंबर 17 दशरथ यादव भगवानपुर
1 दिसंबर 17 अजीत सिंह पैर
22 दिसंबर 17 मो़ आलमगीर धोरैया नवादा पथ
1 जनवरी 18 संतलाल मंडल व दिलीप मंडल कदमामोड़
5 फरवरी 18 गोपाल बिहारी सिंह कदमामोड़
नहीं है किराया सूची, मनमाना वसूलते हैं पैसा
ऑटो चालक लोगों को गुमराह कर मनमाना किराया वसूल रहे हैं. किराया सूची नहीं रहने से चालक लोगों से मनमाना किराया वसूलते हैं. ऐसे में अक्सर विवाद की स्थिति भी उत्पन्न होती रहती है
नियम अनुसार ड्रेस का होना जरूरी
यातायात नियम के अनुसार ऑटो चालकों को ड्रेस कोड में होना अनिवार्य है. लेकिन ऑटो चालक ड्रेस नहीं पहन रहे हैं. ड्रेस नहीं पहनने से सवारियों को पता नहीं चलता है कि ऑटो चालक कौन है और चला कौन रहा है. ऐसे में कोई घटना हो जाये, तो पता करना मुश्किल होता है कि कौन चालक था. ऑटो में क्षमता से अधिक सवारी ठूंस-ठूंस कर बिठाये जाते हैं.
होगी कार्रवाई
लापरवाही पूर्वक ऑटो चलाने व क्षमता से अधिक यात्री बिठाये जाने वाले चालकों को चिह्नित कर नियमों का पालन करने के निर्देश दिये जायेंगे़ बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी़ इसके लिए पुलिस के द्वारा अभियान चलाया जायेगा़
शोएब आलम, थानाध्यक्ष धोरैया