एक-दो दिन के अंदर टैगिंग की संभावना
Advertisement
पैक्स-राइस मिल टैगिंग नहीं होने से धान खरीद की गति धीमी
एक-दो दिन के अंदर टैगिंग की संभावना बांका : धान अधिप्राप्ति की अपेक्षिति गति अब भी लंबित है. नतीजतन, बड़ी मात्रा धान मंडी में औने-पौने दाम पर बिक रही है. पैक्स अध्यक्ष धान अधिप्राप्ति की कई वजहें इस बार गिना रहे हैं. वर्तमान समस्या पैक्स व मिलर की टैगिंग को बताया जा रहा है. पैक्स […]
बांका : धान अधिप्राप्ति की अपेक्षिति गति अब भी लंबित है. नतीजतन, बड़ी मात्रा धान मंडी में औने-पौने दाम पर बिक रही है. पैक्स अध्यक्ष धान अधिप्राप्ति की कई वजहें इस बार गिना रहे हैं. वर्तमान समस्या पैक्स व मिलर की टैगिंग को बताया जा रहा है. पैक्स अध्यक्ष के मुताबिक अधिप्राप्ति शुरु होने से लंबा समय बीत गया है, बावजूद विभाग की आरे से सुस्त पहल की जा रही है. एसएफसी की कार्यप्रणाली पर प्रश्न लाजमी है. वहीं दूसरी ओर विभागीय अधिकारी की मानें तो टैगिंग से संबंधित सारी प्रक्रिया पुरी कर दी गयी है. जल्द ही अंतिम मुहर लगते ही नियमपूर्वक लागू कर दिया जायेगा. इसके बाद धान अधिप्राप्ति के साथ ही पैक्स अध्यक्ष राईस मिल में धान का आवंटन सुनिश्चित कर सकते हैं.
दअरसल, टैगिंग नहीं होने की सूरत में पैक्स अध्यक्ष में पशोपेश की स्थिति बनी हुयी है. उन्हें डर है कि टैगिंग की समस्या बनी रही तो खरीदी गयी धान भंडार में ही काफी दिन तक जमा रह सकता है. इस वजह से बैंक से लिये गये ऋण के बदले अधिक ब्याज चुकानी पड़ सकती है.
53 राइस मिल सूचीबद्ध
विभागीय जानकारी सीएमआर तैयार करने के लिए एसएफसी ने 53 राइस मिल को सूचीबद्ध किया है. सभी प्रक्रिया पूरी कर उच्च स्तरीय अधिकारी को रिपोर्ट समर्पित कर दी गयी है. सभी अधिकृत पैक्स को संबंधित मिल से टैग किया जायेगा. पैक्स में धान खरीद के बाद यहां सीएमआर के लिए जमा किया जायेगा.
अबतक 3452 एमटी खरीद
जिले भर में अधिकृत पैक्स व व्यापार मंडल में 3452.543 एमटी धान की खरीद हुई है. लिहाजा, आंकड़े से सहज पता लगाया जा सकता है कि धान अधिप्राप्ति का अपेक्षित परिणाम अब भी लंबित है. बहरहाल, टैगिंग होने के बाद अधिप्राप्ति में तेजी आने की उम्मीद है. अधिप्राप्ति में अब अमरपुर पहले पायदान पर है.
कहते हैं अधिकारी
धान अधिप्राप्ति ठंड की वजह से धीमी हुयी है. परंतु जल्द ही व्यापक सुधार की गुंजाइस है. एसएफसी स्तर से पैक्स-राईस मिल का टैगिंग होना है, जो प्रक्रियाधीन है.
प्रेम कुमार मिश्रा, प्रभारी डीसीओ, बांका
प्रखंडवार अधिप्राप्ति की स्थिति (एमटी में)
अमरपुर 744
बांका 552
बाराहाट 256
बौंसी 171
बेलहर 195
चंदन 88
धोरैया 204
कटोरिया 77
फुल्लीडुमर 220
रजौन 343
शंभूगंज 597
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement