कटोरिया : आगामी 21 जनवरी को बाल-विवाह व दहेज-उन्मूलन के समर्थन में बनने वाले राज्यव्यापी मानव-श्रृंखला की सफलता को लेकर गुरुवार को आंगनबाड़ी की सेविकाओं व सहायिकाओं ने जागरूकता रैली निकाली. प्रखंड मुख्यालय में इस रैली को प्रखंड प्रमुख प्रमोद कुमार मंडल, उपप्रमुख बालेश्वर दास, सीओ विमल घोष, बीपीआरओ नवीन कुमार जमुआर व पंसस मनीष कुमार सुमन ने संयुक्त रूप से रवाना किया. जागरूकता रैली का नेतृत्व महिला पर्यवेक्षिका संयुक्ता कुमारी व माला भारती कर रही थी. रैली में शामिल सेविका व सहायिकाएं कई जागरूकता नारे भी लगा रही थी. जिसमें ‘बेटियों को सम्मान दें, दहेज लेना छोड़ दें’,
‘बिना दहेज करो बहू को स्वीकार, दहेज प्रथा का करो बहिष्कार’, ‘बचपन की शादी, भविष्य की बर्बादी’, ‘बाल विवाह मुक्त बिहार, स्वस्थ सुंदर अपना बिहार’ आदि नारे शामिल हैं. इससे पहले प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रमुख व सीओ ने सभी सेविकाओं व सहायिकाओं के साथ बैठक कर मानव श्रृंखला की सफलता से संबंधित कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया. इस मौके पर सेविका जयश्री जया, विद्या देवी, उमा देवी, उत्तिमा देवी, सरिता देवी, प्रेमलता ठाकुर, रवीना खातून, नूतन देवी, मनोरमा देवी, अर्चना देवी, कविता देवी, रानी देवी, बिंदु देवी, किरण देवी, रंजना भारती, उर्मिला देवी, रेखा देवी, रिंकु कुमारी, रीना कुमारी, रंजू देवी, वीणा कुमारी, बीबी हसरत जहां, शकुंतला मरांडी, इंद्रावती देवी, भागीरथी देवी, सुषमा कुमारी आदि मौजूद थे.