महाजन से रुपये लेकर बनाया शौचालय, राशि के लिए कर रहे परेशान
Advertisement
कर्ज ले बनवाया शौचालय, अब राशि के लिए लगा रहे हैं चक्कर
महाजन से रुपये लेकर बनाया शौचालय, राशि के लिए कर रहे परेशान बांका : स्वच्छता अभियान के तहत पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने के लिए प्रशासन ने लोगों को प्रेरित तो जरूर किया लेकिन उन्हें सहायता राशि देने में पेंच फंस गया. प्रखंड प्रशासन के द्वारा लोगों को जागरूक करने के बाद सदर […]
बांका : स्वच्छता अभियान के तहत पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने के लिए प्रशासन ने लोगों को प्रेरित तो जरूर किया लेकिन उन्हें सहायता राशि देने में पेंच फंस गया. प्रखंड प्रशासन के द्वारा लोगों को जागरूक करने के बाद सदर प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में लोगों ने कर्ज लेकर शौचालय निर्माण कराया. लेकिन अब उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाली राशि के लिए प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है और विभाग के पास अलग से अपनी मजबूरी है. ग्रामीण क्षेत्र के लोग अब कहने लगे हैं
कि प्रशासनिक अधिकारियों ने अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए गरीब लोगों को कर्ज में डूबा दिया. मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की घोषणा के बाद से सुविधाघर निर्माण शुरू हुआ था. प्रशासनिक अधिकारी प्रत्येक दिन गांव पहुंचकर लोगों को शौचालय निर्माण पर 12 हजार रुपये सहायता देने का आश्वासन दिया था. गरीब परिवार के लोगों ने अधिकारियों की बात पर कर्ज लेकर शौचालय निर्माण करवा लिया. लेकिन कई माह बीतने के बाद भी लोगों को सहायता राशि अभी तक नहीं मिल पायी है. इस कारण प्रतिदिन दर्जनों लोग प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाकर बीडीओ से इसकी शिकायत करते हुए विभाग से राशि दिलाने की मांग कर रहे हैं.
सहायता राशि देने में नियम बन रही बाधा : सरकार के नियमानुसार किसी भी पंचायत के पूरे वार्ड में सभी लोगों के घरों में शौचालय निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद ही उस वार्ड के लाभुकों को सहायता राशि निर्गत की जाती है. लेकिन अभी भी कई वार्ड ओडीएफ नहीं हो सका है. जिसके कारण पूर्व में बनाये गये लाभुकों को सहायता राशि नहीं मिल पा रही है. जिसके कारण कर्ज लेकर शौचालय बनाने वाले लाभुकों की हालत दयनीय है.
कर्ज देने वाले करने लगे परेशान : इस संबंध में सदर प्रखंड क्षेत्र के भलुआदमगी ग्राम निवासी टिपन महतो,कालाबती देवी, समिया देवी, सरिता देवी, सलिया देवी, बुनिया देवी, वासु देवी, समियां देवी, रूपा देवी, अर्जुन यादव, रामरतन यादव छह महीने पहले अधिकारियों ने दबाव में आकर शौचालय बनाने के लिए ब्याज पर रुपये उधार लेकर शौचालय निर्माण करवाया. लेकिन अब तक प्रखंड प्रशासन द्वारा जल्द ही राशि देने का आश्वासन ही दिया जा रहा. लेकिन अभी एक रुपये अधिकारियों के द्वारा नहीं दिया. उधर महाजन अब रुपये के लिए परेशान कर रहे है. जबकि मूल राशि के साथ ब्याज भी बढ़ता जा रहा है.
जल्द दी जायेगी राशि
सभी लाभुकों को शौचालय निर्माण की सहायता राशि जल्द ही उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए विभागीय स्तर कार्यवाही जारी है. वार्ड के ओडीएफ होने के साथ ही एक-एक लाभुकों के खाते में राशि भेज दी जायेगी.
मनोज कुमार, बीडीओ, बांका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement