23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनाया जश्न, एक साथ मनी होली-दीपावली

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल कहा कि हिमाचल व गुजरात के बाद कर्नाटक में खिलेगा कमल बांका : गुजरात व हिमाचल में शानदार जीत के बाद भाजपा में खुशी की लहर है. जीत सुनिश्चित होते ही जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. जबकि पार्टी कार्यालय से जिलाध्यक्ष विकास सिंह के नेतृत्व […]

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल कहा कि हिमाचल व गुजरात के बाद कर्नाटक में खिलेगा कमल
बांका : गुजरात व हिमाचल में शानदार जीत के बाद भाजपा में खुशी की लहर है. जीत सुनिश्चित होते ही जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. जबकि पार्टी कार्यालय से जिलाध्यक्ष विकास सिंह के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला गया. विजय जुलूस पार्टी कार्यालय से गांधी चौक तक पहुंची.
मौके पर प्रमुख रुप से राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल मौजूद थे. जुलूस के दरम्यान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर लगाया, मिठाई बांटी. साथ ही जमकर आतिशबाजी भी हुई. कुछ समय के लिए पूरा शहर भाजपा मय हो गया.
विजय जुलूस को संबोधित करते हुए मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि दोनों प्रांत की जनता ने अपना समर्थन देकर कांग्रेस मुक्त भारत अभियान को मजबूती दी है. परंतु परिणाम को देखते हुए संगठन की मजबूती बेहद आवश्यक है. कहा कि आज जन-जन में पीएम मोदी की योजना का स्वागत हो रहा है. चुनाव परिणाम से यह भी साबित हो गया कि जनता केवल विकास चाहती है. भेदभाव, सांप्रदाय सहित अन्य विपरीत बयानबाजी का कोई अस्तित्व नहीं है. साथ ही उन्होंने गुजरात व हिमाचल जीत के बाद आगामी कर्नाटक चुनाव भी जीत जाने का आह्वान किया.
जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि गुजरात व हिमाचल में हुई शानदार जीत से कार्यकर्ताओं का साहस बढ़ा है. जनविरोधी पार्टी को कतई जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. आने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनाव में पार्टी सभी प्रांत व लोकसभा में भारी बहुमत से जीतने वाली है.
कहा कि नवनियुक्त कांग्रेस अध्यक्ष की हार से शुरुआत हुयी है. इस मौके पर अनिल सिंह, अजय कुमार दास, उगेंद्र मंडल, रामनानंद चौधरी, मुकेश सिन्हा, केदार सिंह, चंद्रशेखर सिंह, जयशंकर चौधरी, प्रमोद मंडल, पंकज कुमार घोष, भवेश यादव, अजय कुमार साह, रुपेश सिंह, रंजीत यादव, पियूष कुमार, रवि रंजन तोमर, प्रभाष केसरी, श्रीकांत रजक, अभिनव, राजीव रंजन, अजीत आर्य, प्रीतम, सिद्धार्थ, बलभद्र अभिनव पुनित, हिम्मत सिंह, नवनीत आनंद, कुणाल भगत, सोनू सिंह, राम बिहारी मंडल, भूपेंद्र भाष्कर, दीपू सिंह, अजीत आर्यण, अरविंद मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
कटोरिया प्रतिनिधि के अनुसार, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा की जीत पर कटोरिया चौक पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विजयोत्सव मनाया. कटोरिया के पूर्व विधायक सोनेलाल हेंब्रम के नेतृत्व में भाजपा एवं भाजयुमो के सक्रिय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद व अमित शाह जिंदाबाद के नारे भी लगाये. कटोरिया चौक पर काफी देर तक आतिशबाजी भी की. साथ ही खुशी में एक-दूसरे को गुलाल लगाकर लोगों के बीच मिठाई भी बांटी.
कटोरिया के पूर्व विधायक सोनेलाल हेंब्रम ने कहा कि यह विकास की जीत है. इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद विक्रम प्रताप सिंह, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सिंधु प्रताप सिंह, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष संतोष कु सुमन, गुरुशरण वर्णवाल उर्फ शेरू वर्णवाल, सन्नी चौधरी, राकेश रंजन वर्णवाल, अशोक कु केशरी, अभिषेक सिंह, सोनू सिंह, सज्जाद अंसारी, सोनू खान, अंशु कुमार, नीरज सिंह, निरंजन कुमार, प्रमोद चौधरी, आशीष चौधरी, अमित साह, अमित वर्णवाल, छोटू कुमार, सूरज गुप्ता, आशीष आर्यन, रंजन साह, मोनू सिंह, इम्तियाज अंसारी आदि मौजूद थे.
पंजवारा प्रतिनिधि के अनुसार, गुजरात व हिमाचल प्रदेश में भाजपा की जीत पर सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष सुभाष शाह के नेतृत्व में कई जगहों पर एक दूसरे को मिठाई खिला अबीर गुलाल उड़ाये गये. इस जीत को लेकर कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह व पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी. मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष रामानंद चौधरी, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कु सिंह, राजीव लोचन मिश्रा, हीरा लाल मंडल, रास मोहन ठाकुर, पंजवारा पंचायत के मुखिया भोला पासवान, ललित कुमार, अविनाश सिंह, दीपक कुमार, नीरोज झा, नृपेंद्र चौबे, नरेश मोहन, आनंद शंकर झा, कैलाश बिहारी झा मौजूद थे.
शंभुगंज प्रतिनिधि के अनुसार, गुजरात व हिमाचल प्रदेश में भाजपा की जीत पर सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने अमरपुर विधानसभा के प्रत्याशी डा. मृणाल शेखर के नेतृत्व में शंभुगंज में विजय जुलूस निकाला. इस दौरान शंभुगंज, मिर्जापुर, कसबा बाजार में नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पठाखे फोड़े.
इस मौके पर मंडल पश्चिमी के अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, पूर्वी के मंडल अध्यक्ष दीपक चौधरी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सोनु कुमार सिंह, सोनल कुमार, राजीव कुमार, अप्पु सिंह, हरेंद्र सिंह, प्रीतम साह, हीरालाल पासवान, ई. ओम प्रकाश यादव, उत्तम पांडेय, प्रभुनाथ सिंह, निवास कुमार, पीयूष कुमार, नितेश कुमार, रामधारी सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें