कटोरिया : प्रभात-खबर में छपी शीर्षक ‘कटोरिया में मिल रहा पानी, तो कुरावा में योजना फ्लॉप’ खबर ने रंग लायी है. इस खबर को पीएचइडी विभाग ने गंभीरता से लिया है. विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर टेंडर लेने वाली मेकमेलन कंपनी के संवेदक ने ग्राम पंचायत कटोरिया के वार्ड नंबर एक के कुरावा गांव में दुबारा बोरिंग करायी है. यह बोरिंग पूरी तरह से सफल हुई है. पाइप लाइन बिछाने के अधूरा कार्य को भी शीघ्र पूरा करने का निर्देश विभाग द्वारा संवेदक को दी गयी है.
अब यहां बने वाटर टंकी से हर-घर नल का जल पहुंचाने का अभियान पूरी तरह से सफल हो पायेगी. कटोरिया मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता, वार्ड सदस्य रानी देवी के अलावा कुरावा के ग्रामीणों महेश शर्मा, गुरूप्रसाद शर्मा, नुनकी मड़ैया, राजेंद्र शर्मा, भूदेव शर्मा, जयप्रकाश यादव, रोहित शर्मा, महेश पुझार, शंकर वर्णवाल, राजकुमार यादव ने पीएचइडी के अधिकारियों एवं प्रभात-खबर को साधुवाद दिया है. ज्ञात हो कि करीब पांच महीना पहले ही लगभग 33 लाख की योजना से कुरावा गांव में बोरिंग कर वाटर टंकी निर्माण का कार्य पूरा किया गया है.
बोरिंग फेल होने के कारण टंकी में पानी नहीं पहुंच रहा था. जिससे हर घर नल का जल पहुंचाने के लक्ष्य पर ही ब्रेक लग गया था. पुझार टोला व यादव टोला में पाइप बिछाने का कार्य भी अधूरा है. ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन के बाद व प्रभात-खबर में इस मामले को प्रकाशित किये जाने के बाद संवेदक द्वारा यहां दुबारा बोरिंग करायी गयी है.