बांकाः थाना क्षेत्र अंतर्गत चक्काडीह गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. थाना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पिंकी देवी की दो वर्षीय नतिनी लक्ष्मी व अंटु यादव का पांच वर्षीय पुत्र रमना यादव खेल रहा था.
खेलने के क्रम में दोनों बच्चों के बीच मारपीट होने लगी. बीच बचाव के लिए लक्ष्मी की मां पुतुल देवी आयी, तो उस पर रमना यादव के पिता अंटु यादव, मंटू यादव, संटू यादव, वुइया देवी, उमेश यादव, मुन्नी देवी, भागे देवी ने फरसा व लाठी-डंडा से हमला कर दिया.घटना में पुतुल देवी, तोफली यादव, इना देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल बांका में किया गया.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह मौके पर पहुंच कर पिंकी देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गये हैं.