कटोरिया : मध्याह्न भोजन योजना में प्रत्येक शुक्रवार को अंडा देने में कई विद्यालय पिछड़ने लगे हैं. एमडीएम की थाली में प्रधान शिक्षकों को फल देना ही आसान व बजट के अनुसार सुगम साबित हो रहा है. कटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित कन्या मध्य विद्यालय में एमडीएम में चावल के साथ आलू व बैंगन की सब्जी परोसी गयी. जबकि मीनू के अनुसार सब्जी में काबुली या लाल चना शामिल है. यहां एमडीएम के साथ सिर्फ सेब ही बांटी गयी. जबकि सरकारी निर्देशानुसार अंडा व शाकाहारी बच्चों को फल देना था
. प्रधानाध्यापक पुरेंद्र सहाय ने बताया कि अंडा के लिये पांच रुपये ही राशि मिलती है, जबकि बाजार में सात रुपये से कम में अंडा मिल नहीं रहा. वहीं आदर्श मध्य विद्यालय में एमडीएम में चावल व आलू-लाल चना की सब्जी बनी थी. प्रधानाध्यापक रमेश प्रसाद साह ने बताया कि थोक में अंडा लेने पर 6 रुपये 20 पैसे प्रति पीस की दर का भुगतान करना पड़ा.