अतिक्रमण के बाद फिर दुकान लगाने वाले दुकानदार पर होगी कानूनी कार्रवाई
Advertisement
अतिक्रमण पर हथौड़ा एक दर्जन दुकानें ध्वस्त
अतिक्रमण के बाद फिर दुकान लगाने वाले दुकानदार पर होगी कानूनी कार्रवाई बांका : अतिक्रमण के खिलाफ तीसरी कार्रवाई में बुधवार को करीब एक दर्जन फुटपाथ दुकानों पर जेसीबी चलायी गयी. साथ ही सड़क के हिस्से में निर्मित फर्श को भी तोड़ा गया. अतिक्रमण के खिलाफ जारी अभियान बुधवार को पुल के पास से शिवाजी […]
बांका : अतिक्रमण के खिलाफ तीसरी कार्रवाई में बुधवार को करीब एक दर्जन फुटपाथ दुकानों पर जेसीबी चलायी गयी. साथ ही सड़क के हिस्से में निर्मित फर्श को भी तोड़ा गया. अतिक्रमण के खिलाफ जारी अभियान बुधवार को पुल के पास से शिवाजी चौक तक चलाया गया. अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर बाजार में भागम-भाग सा नजारा रहा. कई दुकानदार अपनी गुमटी व दुकान को समेटते दिखे. सोमवार से फिर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जायेगी. फिलहाल चार दिन का ब्रेक लिया जा रहा है. अबकी शुरू होने वाली कार्रवाई शास्त्री चौक के अलावा अलीगंज के तरफ होगी. इसके लिए मापी का कार्य पूरा करा लिया गया है.
अतिक्रमण के खिलाफ चल रही कार्रवाई को लेकर एसआइ पवन कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. वहीं दूसरी ओर अतिक्रम हटाने के बावजूद जो दुकानदार फिर से अपनी दुकान लगा रहे हैं, उससे निबटने के लिए कानूनी सहायता ली जायेगी. प्रशासनिक जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन की ओर से थाना में ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए लेटर दिया जायेगा. बताया गया कि अभियान के बाद सरकारी जमीन पर अगर दुकानदार दुकान लगाते हैं तो पुलिस इसपर संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई अंतिम दौर तक जारी रहेगी. अतिक्रमण हटाने के बाद जो भी दुकानदार पुन: अपनी दुकान व गुमटी स्थापित करेंगे उसके खिलाफ थाना के माध्यम से कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. इसके लिए प्रशासन की ओर से थाना को लेटर दिया जायेगा. किसी भी सूरत में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
दीपक कुमार, सीओ, बांका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement