कटोरिया : अवैध महुआ व शराब के खिलाफ कटोरिया पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाये जा रहे हैं. कटोरिया थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने गश्ती के दौरान इनारावरण स्थित कांवरिया पथ से चालीस किलो अवैध महुआ व बाइक समेत दो तस्करों को धर दबोचा. गिरफ्तार दोनों महुआ तस्कर चांदन थाना क्षेत्र के बेल्हरिया के रहने वाले हैं. जिसमें रामदेव हांसदा पिता स्व लूडा हांसदा व रामेश्वर हांसदा पिता श्रीलाल हांसदा शामिल हैं. दोनों तस्करों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह व उमा प्रकाश सिंह गश्ती के क्रम में इनारावरण क्षेत्र गये हुए थे.
कांवरिया पथ के जंगली क्षेत्र में बाइक पर बोरी बांधे दो युवक संदिग्ध स्थिति में खड़े थे. थानाध्यक्ष ने जैसे ही बाइक के निकट गश्ती गाड़ी रोकी, दोनों युवक भागने लगे. जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया. तलाशी के क्रम में बोरी से करीब चालीस किलो अवैध महुआ जब्त किया गया. आशंका जतायी जा रही है कि देशी शराब निर्माण के लिये उक्त महुआ की खेप को बाइक द्वारा पहुंचाया जा रहा था.