कटोरिया : उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार समान कार्य के समान वेतन एवं बारह वर्षों से पशुपालन विभाग में नियमित बहाली नहीं होने के विरोध में संविदा पशु चिकित्सक संघ के आहृवान पर कटोरिया में पशु चिकित्सक काली पट्टी लगा कर मवेशियों का टीकाकरण कर रहे हैं. कटोरिया के पशु चिकित्सक सह नोडल पदाधिकारी डा शैलेश प्रसाद सिंह द्वारा भी खुरहा-मुंहपका रोग के टीकाकरण कार्यक्रम का सांकेतिक विरोध करते हुए गत 14 नवंबर से टीकारण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है.
उन्होंने बताया कि कटोरिया प्रखंड में कुल 92 हजार 400 पशुओं को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इस कार्य में 51 टीकाकर्मियों का सहयोग लिया जा रहा है. जो घर-घर जाकर पशुओं को टीका लगा रहे हैं. इस टीका का दूध पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. इसे छह माह के अधिक उम्र के सभी स्वस्थ पशुओं को लगाया जा सकता है.