19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाना बनाने के दौरान झुलसी लड़की की

कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के भोरसार-भेलवा पंचायत अंतर्गत भोंड़ीसीमर गांव में मंगलवार को अफजल अंसारी के घर अमंगलकारी घटना हो गयी. खाना बनाने के दौरान आग से झुलस कर उसकी नाबालिग पुत्री फूलशन परवीन (13वर्ष) की मौत हो गयी. इस घटना को लेकर मृत नाबालिग के परिजनों में मातम का माहौल है. घटना के […]

कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के भोरसार-भेलवा पंचायत अंतर्गत भोंड़ीसीमर गांव में मंगलवार को अफजल अंसारी के घर अमंगलकारी घटना हो गयी. खाना बनाने के दौरान आग से झुलस कर उसकी नाबालिग पुत्री फूलशन परवीन (13वर्ष) की मौत हो गयी. इस घटना को लेकर मृत नाबालिग के परिजनों में मातम का माहौल है.

घटना के संबंध में मृतका की मां सकीला बीबी ग्राम भोंड़ीसीमर व मामा मो अताउल्लाह ग्राम पचकठिया ने बताया कि घर के सभी सदस्य धान काटने खेत गये थे. घर में अकेली फूलशन परवीन लकड़ी के चूल्हे पर खाना पका रही थी. चूल्हे की उल्टी दिशा में मुंह कर भात पसाने के क्रम में चूल्हे से उसके दुपट्टा व सलवार-शूट में आग लग गयी. घर के एक छोटा बच्चा द्वारा शोर मचाने के बाद जुटे ग्रामीणों ने आग बुझायी.

गंभीर हालत में उसे इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डा योगेंद्र प्रसाद मंडल ने उसका प्राथमिक उपचार किया. फिर बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया. चिकित्सकों के अनुसार उसके शरीर का सत्तर प्रतिशत से अधिक भाग झुलस चुका था. जख्मी फूलशन के परिजन उसे बाहर ले जाने की तैयारी में जुटे ही थे, कि इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया. मौत से करीब पंद्रह मिनट पहले ही दर्द से कराह रही फूलशन परवीन ने प्रभात-खबर को बताया था कि सलवार-शूट में आग लगने के बाद वह जितना भाग रही थी, आग की लपट उतनी ही ऊंची हो रही थी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एसडी मंडल ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल की ओर से शव को घर ले जाने के लिये एंबुलेंस भी मुहैया करायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें