बांका : चांदन नदी से बिना परमिशन बालू का खनन कराना व चोरी की बालू डंप करने वाले कारोबारी के खिलाफ खन्न पदाधिकारी व स्थानीय पुलिस ने एक अभियान चला रखी.इसी क्रम में खनन पदाधिकारी व पुलिस को सूचना मिला था कि सदर थाना क्षेत्र के मंझियारा गांव के समीप चांदन नदी का बांध काटकर कुछ स्थानीय लोग बालू को बेच रहे है. जिस पर खनन पदाधिकारी व पुलिस मंझियारा गांव पहुंची. लेकिन पुलिस आने की सूचना मिलते ही सभी बालू माफिया वहां से भाग निकला.
बालू कारोबारी के खिलाफ अभियान तेज
बांका : चांदन नदी से बिना परमिशन बालू का खनन कराना व चोरी की बालू डंप करने वाले कारोबारी के खिलाफ खन्न पदाधिकारी व स्थानीय पुलिस ने एक अभियान चला रखी.इसी क्रम में खनन पदाधिकारी व पुलिस को सूचना मिला था कि सदर थाना क्षेत्र के मंझियारा गांव के समीप चांदन नदी का बांध काटकर […]
लॉटरी के तहत निर्धारित किया जायेगा लाइसेंस
बालू खुदरा व्यवसाय के तहत विभाग खुदरा अनुज्ञप्ति के लिए जल्द ही आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरु करेगी. यदि मानक पर खरा उतरने वाले आवेदकों की संख्या में वृद्धि हो जाती है, तो ऐसे स्थिति में लॉटरी करायी जायेगी. वहीं आवेदक को संवेदक का लाइसेंस से पूर्व की आवश्यकतों को पूर्ण करना होगा. जानकारी के मुताबिक संवेदक बनने के लिए पांच वाहन, पार्क करने हेते जमीन, एक लाख का बैंक गारंटी सहित अन्य मानक को पूरा करना होगा. लिहाजा, संवेदक का इच्छा पाले हुए कई लोग इन जरुरतों को पूरा करने में जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement