सात निश्चय योजनाओं में पीछे रह गया बांका नप व अमरपुर नगर पंचायत
Advertisement
नप पदाधिकारी सहित दो से डीएम ने पूछा स्पष्टीकरण
सात निश्चय योजनाओं में पीछे रह गया बांका नप व अमरपुर नगर पंचायत डीएम ने बांका नप व अमरपुर नगर पालिका पदाधिकारी को लगायी फटकार बांका : डीएम कुंदन कुमार की अध्यक्षता में सात निश्चय योजनाओं की समीक्षा बैठक बुधवार को गोपनीय शाखा में हुई. बैठक में मुख्य रूप से नगर परिषद बांका व नगर […]
डीएम ने बांका नप व अमरपुर नगर पालिका पदाधिकारी को लगायी फटकार
बांका : डीएम कुंदन कुमार की अध्यक्षता में सात निश्चय योजनाओं की समीक्षा बैठक बुधवार को गोपनीय शाखा में हुई. बैठक में मुख्य रूप से नगर परिषद बांका व नगर पंचायत अमरपुर के प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान दोनों नगर इकाई की प्रगति संतोषजनक नहीं पायी गयी. जिसपर डीएम ने कड़ी निंदा करते हुए हिदायत दी. डीएम ने कहा कि शहर विकास की बात पर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने नली-गली पक्कीकरन एवं हर घर-नल का जल निर्माण को लेकर संबंधित पदाधिकारियो को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. राज्य स्तरीय रैकिंक में बांका जिला की स्थिति काफी नीचे है.
डीएम ने स्थिति में सुधार के लिए तीव्र गति से काम करने की बात कही. अन्यथा कार्रवाई का भी जिक्र किया. नगर परिषद बांका के कार्यपालक पदाधिकारी व कनीय अभियंता से बैठक में अनुपस्थिति होने पर स्पष्टीकरण पूछा गया. साथ ही निविदा के रद्द किये जाने के संबंध में भी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बांका से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. डीएम ने विगत दिनों शहरी क्षेत्र के भ्रमण में दिये गये दिशा-निर्देश के पालन करने कहा. कहा कि सुव्यवस्थित बांका बनाने के लिए संकल्पित होकर जुटना होगा. उन्होंने सात निश्चय योजना के तहत निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण व समय पर करने का निर्देश दिया. बैठक में एसडीओ पूनम कुमारी, गोपनीय प्रभारी डा़ राकेश कुमार, कोषागार पदाधिकारी नवल किशोर यादव सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement