समस्या . शहर का है मुख्य चौराहा, राहगीरों को चलने में होती है परेशानी
Advertisement
गांधी चौक बना पार्किंग जोन
समस्या . शहर का है मुख्य चौराहा, राहगीरों को चलने में होती है परेशानी गांधी चौक शहर का सबसे व्यस्त क्षेत्र है. पास में ही कचहरी व निबंधन कार्यालय रहने के कारण आवाजाही ज्यादा होती है. ऐसे में यहां पर वाहनों की पार्किंग करने से हमेशा जाम लगता रहता है, जिस कारण लोगों को आवागमन […]
गांधी चौक शहर का सबसे व्यस्त क्षेत्र है. पास में ही कचहरी व निबंधन कार्यालय रहने के कारण आवाजाही ज्यादा होती है. ऐसे में यहां पर वाहनों की पार्किंग करने से हमेशा जाम लगता रहता है, जिस कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है.
बांका : शहर की हृदय स्थली कहा जाने वाला गांधी चौक इन दिनों अवैध पार्किंग का अड्डा बना हुआ है. इससे आये दिन शहर के इस मुख्य मार्ग में जाम आदि की समस्या उत्पन्न होती रहती है.
अति व्यस्ततम इलाकों में शुमार गांधी चौक मुख्य मार्ग पर फिलवक्त राहगीरों को पैदल चलने में भी कठिनाई हो रही है. सड़क किनारे दोपहिया वाहन लगा देने से राहगीर सड़क के बीचोंबीच चलने को मजबूर हो जाते हैं. इससे बड़ी वाहनों को आवाजाही में दिक्कतें हो रही है. समय रहते जिला प्रशासन इस ओर उचित कदम नहीं उठाया तो आने वो दिनों में यह चौक दोपहिया वाहनों का पार्किंग जोन बन जायेगा.
सड़क किनारे हर रोज सैकड़ों दोपहिया वाहन व फुटपाथ दुकानें लगती हैं : शहर के गांधी चौक स्थित रजिस्ट्री कचहरी में रोजाना लोगों को आना होता है. ज्यादातर लोग दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल करते हैं. जिसे देखते हुए अक्सर लोग रजिस्ट्री कचहरी के मुख्य द्वार से लेकर गांधी चौंक तक दोपहिया वाहन खड़ी करते हैं, और यह चौंक दोपहिया वाहनों से भरा पड़ा रहता है. वहीं मुख्य बाजार गांधी चौंक होने की वजह से जिले के सुदूर गांवों से आये लोगों द्वारा प्रत्येक दिन दो पहिया वाहन खड़ी की जाती है. साथ ही उक्त जगह पर कई होटल हैं, जिसमें खाना आदि के लिए भी लोग इस चौंक पर पहुंचते हैं, और अपनी वाहन यत्र- तत्र लगा देते हैं. जिससे उक्त स्थल पर जाम आदि की समस्या सामान्य सी हो गयी है.
गांधी चौक का हुआ था चौड़ीकरण
शहर के गांधी चौंक पूर्व में इससे भी संकुचित था, तत्कालीन जिलाधिकारी दीपक आनंद की पहल से उक्त स्थल का चौड़ीकरण किया गया था. इससे गांधी चौंक को नया लूक जरूर मिला था. लेकिन पार्किंग आदि को लेकर शहर में उचित जगह मुहैया नहीं होने से लोग यहां गाड़ी खड़ी कर दे रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन के द्वारा की गयी चौड़ीकरण की योजना पर एक बार फिर वाहन मालिकों ने ग्रहण लगा दिया है.
लोगों को रहता है गाड़ी की सुरक्षा का भय : जिले के कई हिस्सों से खरीदारी आदि को लेकर आये लोगों के लिए अपनी दोपहिया व चारपहिया वाहन खड़ी करने के लिए कहीं भी कोई सरकारी व गैर सरकारी पार्किंग नहीं है, जहां लोग अपनी गाड़ी खड़ी कर निश्चिंत होकर बाजार में खरीदारी कर सके. पार्किंग नहीं रहने के कारण हमेशा लोगों को बाजार करते वक्त भी अपने गाड़ी की चिंता बनी रहती है. इसके बावजूद भी लोग अपनी वाहन भगवान भरोसे गांधी चौक पर खड़ा कर रहे हैं. जबकि बांका शहर में बाइक की चोरी का सिलसिला अब भी जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement