Advertisement
नाला बना जाम व परेशानी का कारण
शिवाजी चौक स्थित काली मंदिर के समीप अलीगंज रोड की नाली में मरम्मत की जरुरत नाले की खुदाई की गयी, परंतु नहीं की गयी मरम्मत गड्ढे में भर जाता है पानी कई बार बाइक चालक गड्ढे में फंस गिर जाते हैं बांका : शहर के शिवाजी चौक-अलीगंज मार्ग में काली मंदिर के ठीक सामने सड़क […]
शिवाजी चौक स्थित काली मंदिर के समीप अलीगंज रोड की नाली में मरम्मत की जरुरत
नाले की खुदाई की गयी, परंतु नहीं की गयी मरम्मत
गड्ढे में भर जाता है पानी
कई बार बाइक चालक गड्ढे में फंस गिर जाते हैं
बांका : शहर के शिवाजी चौक-अलीगंज मार्ग में काली मंदिर के ठीक सामने सड़क पर बना नाला परेशानी का सबब बन चुका है. यह मार्ग शहर के सबसे व्यस्ततम माना जाती है. मौजूदा समय में यह नाला अस्त-व्यस्त हो चुका है.
नतीजतन, हर वक्त, ठेला, बाइक, चार पहिया सहित अन्य वाहन नाले में फंस जाती है. जिसकी वजह से सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले की गड़बड़ी की वजह से जाम यहां की आम समस्या बन चुकी है. जानकारी के मुताबिक मरम्मती के लिए नाले की खुदाई की गयी है. परंतु खुदाई के बाद इसकी मरम्मती अब तक नहीं हो पायी है. गड्ढा अधिक होने की वजह से इसमें पानी भी भर जाता है. जिसकी वजह से वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाता है. यह समस्या दिनों दिन जटिल होता जा रहा है. परंतु नगर प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है.
ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष दीपावली की मध्य रात से काली पूजा प्रारंभ हो जाती है. शहर में मात्र शिवाजी स्थिति काली मंदर में काली की प्रतिमा स्थापित की जाती है. साथ ही यहां भव्य मेला का भी आयोजन होता है. माता दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ यहां उमड़ती है. ऐसे में अगर नाले की मरम्मती सहित अन्य स्थान को मरम्मत नहीं किया गया तो श्रद्धालुओं के लिए यह भयानक कष्टदायक साबित होगा. हालांकि पूजा-पाठ को लेकर अभी से इस मार्ग की आवाजाही बढ़ गयी है.
कहते हैं स्थानीय लोग
बाजार स्थित स्थानीय लोग प्रवीण डोकानियां, पंडित सुबोध मिश्र, राहुल कुमार, गौतम सहित अन्य ने कहा कि गतिशील सड़क व नाले की मरम्मती अति आवश्यक है. स्थानीय जनप्रतिनिधि व नगर प्रशासन को इसकी यथाशीघ्र मरम्मती सुनिश्चित कराना चाहिए, ताकि मेला सहित अन्य आयोजन में किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement