Advertisement
उन्नत तकनीक से ही बढ़ेगी पैदावार
खंड परिसर स्थित कृषि भवन सभागार में आयोजित रबी महोत्सव में कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को उन्नत पैदावार की जानकारी दी. बेलहर : प्रखंड परिसर स्थित कृषि भवन सभागार में रबी महोत्सव प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कृषि विभाग के द्वारा किया गया. जिसका उद्घाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद सिंह, कृषि वैज्ञानिक डा संजय कुमार […]
खंड परिसर स्थित कृषि भवन सभागार में आयोजित रबी महोत्सव में कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को उन्नत पैदावार की जानकारी दी.
बेलहर : प्रखंड परिसर स्थित कृषि भवन सभागार में रबी महोत्सव प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कृषि विभाग के द्वारा किया गया. जिसका उद्घाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद सिंह, कृषि वैज्ञानिक डा संजय कुमार मंडल, अनिल मिश्रा व प्रगतिशील किसान के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख नीलम देवी के अलावा सैकड़ों किसान उपस्थित थे. रबी महोत्सव व प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत वर्ष 2017-18 में कृषि विभाग द्वारा संचालित जीरो टिलेज से चना, मसूर, गेहूं आदि योजना की प्रत्यक्षण, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के साथ कृषि यांत्रिकरण आदि की जानकारी दी गयी.
इस मौके पर प्रखंड स्तरीय सभी योजनाओं के लक्ष्य की जानकारी विस्तार से दी गयी. वहीं इसके साथ ही रबी फसल में लगने वाले कीट-व्याधि व खरपतवार की जानकारी के साथ उसके नियंत्रण व बचाव के लिए रासायनिक व जैविक दवाओं की भी जानकारी दी गयी. वहीं किसानों की समस्याओं व उसके तकनीकी समाधान के बारे में भी विस्तार से बताया गया.
इस मौके पर बीटीएम मिथिलेश कुमार, किसान सलाहकार मुकेश कुमार सिंह, प्रीतीश कुमारम्, प्रफुल्ल कुमार, सुबोध पंडित, गिरीश भारती, अभिषेक कुमार, सत्यवती कुमारी, अनिता कुमारी, राजलक्ष्मी कुमारी के अलावा किसान उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement