बांका : प्रत्येक सरकारी कार्य व योजना में आधार कार्ड अहम हो गया है. इस कड़ी में सहकारिता विभाग ने भी कड़े कदम उठाये हैं. अब धान अधिप्राप्ति से पूर्व सभी किसानों का आधार कार्ड लिंक सुनिश्चित किया जायेगा. राज्य से जारी निर्देश के मुताबिक वर्ष 2016-17 में निबंधित किसान को भी सूचीबद्ध कर उनका आधार कार्ड से लिंक किया जायेगा.
जबकि 2017-18 में नये किसानों का निबंधन इसी शर्त पर किया गया है. पूर्व से निबंधित किसान का आधार कार्ड लिंक के लिए सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को नियम से अवगत करा दिया गया है. इस क्रियाकलाप में सभी उपकरण को जल्द से जल्द बैठाने को कहा गया है.
साथ ही आधार कार्ड लिंक प्रक्रिया में कार्यपालक सहायक का सहयोग लेने के साथ अन्य विकल्पों को शामिल करने पर बल दिया गया है. जबकि प्रत्येक दिन आधार कार्ड लिंक से जुड़ी सभी सूचनाओं को ऑन-लाइन रिपोर्ट देना अनिवार्य है. जानकारी के मुताबिक धान अधिप्राप्ति व भुगतान की प्रक्रिया पारदर्शी व गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए आधार कार्ड को अहम कर दिया गया है. जो किसान तय मापदंडों को पूरा नहीं करेंगे उन्हें अधिप्राप्ति से वंचित कर दिया जा सकता है. आधार कार्ड लिंक होने से सही किसान को तय समय पर धान अधिप्राप्ति की राशि निर्धारित कीमत के अनुरूप भुगतान कर दी जायेगी.
तराजू व बटखरों का होगा सत्यापन
धानन अधिप्राप्ति से पूर्व सभी पैक्स में मौजूद माप-तौल से संबंधित जांच प्रक्रिया भी पूरी करने का निर्देश दिया गया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी को यह दायित्व दिया गया है कि धान-अधिप्राप्ति के समय तराजू-बटखरों का प्रयोग सबसे अहम है. इसलिए इसकी गुणवत्ता व सही माप की जांच करना बेहद जरुरी है. इसलिए सभी पैक्स में इस संबंध में गहन जांच सुनिश्चित की जायेगी.