बांका : डीएम कुंदन कुमार ने मंगलवार को एक आवश्यक बैठक में कई अहम बिंदुओं पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की. उन्होंने जिले के ग्रामीण क्षेत्र में तत्काल 22 नये टावर निर्माण का निर्देश दिया है. उन्होंने इस संबंध में संबंधित विभाग के एसडीओ व वरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया है. कहा कि अक्सर ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या बनी रहती है. ऐसे क्षेत्रों में सही ढंग से मोबाइल पर वार्तालाप के साथ डाटा सिस्टम भी कमजोर रहता है. लिहाजा जरूरी बात नहीं हो पाती है.
यही नहीं शहर में भी नेटवर्क की गड़बड़ी समय-समय पर विकास कार्य को बाधित करती है. इसीलिए प्राथमिकता के साथ इसे मजबूत किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक कुल 68 स्थान को टावर के लिए चिह्नित किया गया है. पहले फेज में 22 स्थान पर टावर निर्माण किये जायेंगे. जो ग्रामीण क्षेत्र में आता है.
आवश्यक संख्या में टावर निर्माण होने के साथ नेटवर्क सिस्टम को पूरी तरह बहाल कर दिया जायेगा. साथ ही पूरे जिले को नेटवर्किंग सिस्टम से जोड़कर विकास कार्य को सुचारु ढंग से संचालित किया जायेगा. डीएम ने कहा कि नेटवर्क सिस्टम को क्रियान्वयन के लिए समय-समय पर प्राइवेट ऑपरेटर की भी सेवा ली जायेगी.