23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेटवर्क में सुधार के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लगेंगे बीएसएनएल के 22 टावर

बांका : डीएम कुंदन कुमार ने मंगलवार को एक आवश्यक बैठक में कई अहम बिंदुओं पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की. उन्होंने जिले के ग्रामीण क्षेत्र में तत्काल 22 नये टावर निर्माण का निर्देश दिया है. उन्होंने इस संबंध में संबंधित विभाग के एसडीओ व वरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया है. कहा कि अक्सर ग्रामीण क्षेत्र […]

बांका : डीएम कुंदन कुमार ने मंगलवार को एक आवश्यक बैठक में कई अहम बिंदुओं पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की. उन्होंने जिले के ग्रामीण क्षेत्र में तत्काल 22 नये टावर निर्माण का निर्देश दिया है. उन्होंने इस संबंध में संबंधित विभाग के एसडीओ व वरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया है. कहा कि अक्सर ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या बनी रहती है. ऐसे क्षेत्रों में सही ढंग से मोबाइल पर वार्तालाप के साथ डाटा सिस्टम भी कमजोर रहता है. लिहाजा जरूरी बात नहीं हो पाती है.

यही नहीं शहर में भी नेटवर्क की गड़बड़ी समय-समय पर विकास कार्य को बाधित करती है. इसीलिए प्राथमिकता के साथ इसे मजबूत किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक कुल 68 स्थान को टावर के लिए चिह्नित किया गया है. पहले फेज में 22 स्थान पर टावर निर्माण किये जायेंगे. जो ग्रामीण क्षेत्र में आता है.

आवश्यक संख्या में टावर निर्माण होने के साथ नेटवर्क सिस्टम को पूरी तरह बहाल कर दिया जायेगा. साथ ही पूरे जिले को नेटवर्किंग सिस्टम से जोड़कर विकास कार्य को सुचारु ढंग से संचालित किया जायेगा. डीएम ने कहा कि नेटवर्क सिस्टम को क्रियान्वयन के लिए समय-समय पर प्राइवेट ऑपरेटर की भी सेवा ली जायेगी.

डीएम ने बैंकिंग सिस्टम को मजबूत करने के लिए कई गंभीर व आवश्यक कदम उठाये हैं. उन्होंने एलडीएम को नक्सल क्षेत्र में एटीएम स्थापित करने को कहा है. खासकर बेलहर क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ एटीएम स्थापित किये जायेंगे. जिससे वहां कार्यरत पुलिस कर्मी, विभागीय कर्मी के अलावा आम जनता आसानी से नगदी की निकासी कर सके. एटीएम की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा. उन्होंने एलडीएम को जल्द एटीएम स्थापित होने वाले स्थान को चिह्नित कर सूची देने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें