36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुल्हाड़ी से काटकर वृद्ध की हत्या

बदलाडीह गांव में भूमि विवाद में एक वृद्ध की हत्या कर दी गयी. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर संदिग्ध ठिकानाें पर छापेमारी कर रही है. कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के देवासी पंचायत अंतर्गत बदलाडीह गांव में भूमि विवाद में विजयादशमी के दिन शनिवार को कुल्हाड़ी से काट कर […]

बदलाडीह गांव में भूमि विवाद में एक वृद्ध की हत्या कर दी गयी. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर संदिग्ध ठिकानाें पर छापेमारी कर रही है.
कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के देवासी पंचायत अंतर्गत बदलाडीह गांव में भूमि विवाद में विजयादशमी के दिन शनिवार को कुल्हाड़ी से काट कर एक वृद्ध की हत्या कर दी गयी. जबकि चार अन्य लोग घायल भी हुए. मृतक की पहचान सुगदेव यादव (60वर्ष) पिता स्व. गुरुचरण यादव ग्राम गनौरा के रूप में हुई है.
इस घटना के संबंध में मृतक के समधी मधु यादव ग्राम बदलाडीह के बयान पर चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें उसने अपने छोटे भाई सुपारी यादव, भतीजा बंधु यादव, दिनेश उर्फ दीनू यादव एवं बंधु यादव की पत्नी को अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्याकांड के एक अभियुक्त बंधु यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
अन्य फरार अभियुक्तों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रथम पक्ष से मधु यादव ने बताया है कि दुर्गापूजा के मौके पर उसके समधी सुगदेव यादव व उनके दो पुत्र बबलू यादव व गुड्डू यादव घर पर आये थे तभी छोटा भाई वहां लाठी व कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा और खेत में लगे मिर्च की फसल को उखाड़ने लगा.
मना करने पर गाली-गलौज करते हुए बेटा मोदी यादव व पतोहू दुलारी देवी के साथ मारपीट की. फिर समधी व उसके दो पुत्रों को कुल्हाड़ी व लाठी के प्रहार से घायल कर दिया. पतोहू के गले से दस भर चांदी की सिकरी भी छीन ली. वहीं दूसरे पक्ष से बंधु यादव ने अपने चचेरा भाई मोदी यादव, दुलारी देवी, नुनो यादव, सुगदेव यादव व बबलू यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मारपीट में जख्मी सुगदेव यादव, बबलू यादव, गुड्डू यादव, मोदी यादव, दुलारी देवी, सुपारी यादव, दीनू यादव व बंधु यादव का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में कराया गया. गंभीर रूप से घायल सुगदेव यादव की इलाज के दौरान देवघर में मौत हो गयी. हत्याकांड के सभी नामजद अभियुक्त घर छोड़ कर फरार हो गये हैं.
परिजनों की दहाड़ से दहल उठा गनौरा गांव
मृतक सुगदेव यादव के परिजनों की दहाड़ व विलाप से समूचा गनौरा गांव रविवार को दहलता रहा. मृतक की पत्नी रूदिया देवी, पुत्री दुलारी देवी, प्रमिला देवी, सुनैना देवी, पतोहू उर्मिला देवी, मालामणि देवी, सरिता देवी, दामाद मोदी यादव आदि का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ित परिजनों को मुखिया उर्मिला देवी, समाजसेवी औंकार यादव, पैक्स अध्यक्ष बालकृष्ण यादव, नरेश यादव, भूदेव यादव आदि ने सांत्वना सांत्वना दिया. पीड़ित परिजन सभी हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें