कटोरिया : थाना क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत नीलकुंज गांव में सोमवार की सुबह भूमि विवाद में दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. जिसमें एक महिला समेत चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. मारपीट में एक पक्ष से गनौरी तुरी (55वर्ष) व उसका भतीजा मिथलेश तुरी घायल हुआ है. जबकि दूसरे पक्ष से मुन्ना तुरी (50वर्ष) व उसकी पत्नी सगिया देवी (45वर्ष) घायल हैं. जख्मी लोगों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एसडी मंडल व डा नरेश प्रसाद ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया.
घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग मामला दर्ज कराया गया है. प्रथम पक्ष से गनौरी तुरी ने गांव के ही मुन्ना तुरी, दिनेश तुरी, लक्ष्मण तुरी, डबलू तुरी, बजरंगी तुरी, महावीर तुरी, हाकिम तुरी व सगिया देवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसमें उसने खतियानी जमीन पर जबरन घर बनाने के लिये नींव खोदने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरे पक्ष से मुन्ना तुरी ने गनौरी तुरी, महेश तुरी, उमेश तुरी, रमेश तुरी, मिथलेश तुरी, रोहित तुरी, अकल तुरी, विश्वनाथ तुरी, अम्मा देवी, आला देवी समेत बारह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.