बांका : गुप्त सूचना के आधार पर विगत शनिवार को सदर थाना की पुलिस ने शहर में शराब का करोबार कर रहे चार व्यक्ति व दो शराबी को पांच बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया था. जिसको लेकर एसडीपीओं एसके दास ने रविवार को अपने कार्यालय वेश्म में प्रेसवर्ता भी कि. इस दौरान एसडीपीओ ने बताया कि शहर के अमरपुर रोड स्थित रेलवे ओवर ब्रीज के समीप तीन मोटरसाइकिल के साथ चार व्यक्ति शराब लेकर डिलिवरी करने के लिए खड़ा था. जैसे ही पुलिस की गाड़ी वहां पहुंची कि चारों व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने खदेड़कर सभी को पकड़ा. पकड़ाये गये लोगों में शहर स्थित पुरानी ठाकुरबाड़ी निवासी मानस कुमार, मलिकटोला निवासी जीतू वर्मा एवं मोनू कुमार व देवरिया यूपी निवासी टिकू कुमार सिंह शामिल है.
गिरफ्तार चारों ऑन कॉल शराब विक्रेताओं से जब थाने में पूछताछ की गयी तो गिरफ्तार शराब विक्रता मानस कुमार ने बताया कि अभी कुछ देर पहले बिजयनगर स्थित महादेव इन्कलेव के दो कर्मी को एक -एक बोतल विदेशी शराब मुहैया कराया गया है. जिसके बाद गिरफ्तार अभियुक्त को लेकर लालकोठी के समीप छापेमारी की गयी तो लालकोठी व पल्वी रोस्टोरेट के बीच स्थित सुनसान जगह पर एक बोलेरो में दो व्यक्ति शराब पी रहे थे. पुलिस को देखते ही बोलेरो का चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी को रोककर उसकी जांच की तो गाड़ी से दो बोतल शराब एवं शराब के नशे में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति सोनू सिंह व पाल सिंह है जो गांगा नगर राजस्थान का रहने वाला है्. पूछताछ में दोनों ने बताया है कि बांका महादेव इन्कलेव के चालक है.