23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पदाधिकारी तत्काल प्रभाव से दायित्व से विमुक्त

कटोरिया : एंबुलेंस नहीं मिलने पर बाइक द्वारा मृत बालक का शव ले जाने के मामले से संबंधित प्रभात-खबर में प्रकाशित खबर को डीएम कुंदन कुमार ने गंभीरता से लिया है. डीएम के निर्देश पर सिविल सर्जन डा सुधीर कुमार महतो ने रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व निकासी व्ययन पदाधिकारी के दयित्व से […]

कटोरिया : एंबुलेंस नहीं मिलने पर बाइक द्वारा मृत बालक का शव ले जाने के मामले से संबंधित प्रभात-खबर में प्रकाशित खबर को डीएम कुंदन कुमार ने गंभीरता से लिया है. डीएम के निर्देश पर सिविल सर्जन डा सुधीर कुमार महतो ने रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व निकासी व्ययन पदाधिकारी के दयित्व से डा योगेंद्र प्रसाद मंडल को तत्काल प्रभाव से विमुक्त कर दिया है. अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डा एसडी मंडल को कटोरिया एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमदाहा का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह निकासी व व्ययन पदाधिकारी बनाया है.

डा एसडी मंडल को चौबीस घंटे के भीतर प्रभार ग्रहण कर अधोहस्ताक्षरी को संसूचित करने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने सिविल सर्जन को इस गंभीर मामले की जांच कर त्वरित कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. सीएस ने रेफरल अस्पताल कटोरिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा योगेंद्र प्रसाद मंडल व स्वास्थ्य प्रबंधक भरत भूषण चौधरी से 12 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है. स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं रहने पर बर्खास्तगी व प्रपत्र-क गठन करने की कार्रवाई की जायेगी.

चूंकि जिला प्रशासन ने पहले ही सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित कर दिया था कि मृत शव को घर ले जाने के लिये तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कर दी जाय. एंबुलेंस नहीं रहने पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत वाहन उपलब्ध कराये जायें. ऐसा नहीं करने पर इसे अक्षम्य दोष माना जायेगा. ज्ञात हो कि गत 11 सितंबर को कटोरिया के बसमत्ता पंचायत के कालीगढ़ी-घुठिया गांव में स्नान करने के दौरान रवि यादव का पुत्र आशीष कुमार (13वर्ष) डूब गया था. उसे बचाने के लिये उसकी मां यशोदा देवी भी तालाब में कूद गयी. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को बाहर निकाला गया. बेहोशी की हालत में बाइक द्वारा आशीष कुमार को परिजन 23 किलोमीटर दूर रेफरल अस्पताल लेकर आये. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों द्वारा एंबुलेंस मांगे जाने के बावजूद उन्हें अस्पताल एंबुलेंस या वाहन उपलब्ध नहीं कराये गये. लाचार परिजन बाइक से ही शव को 23 किलोमीटर दूर घर ले जाने को मजबूर हुए.

कटोरिया व कालीगढ़ी पहुंची जांच टीम : डीएम के निर्देश पर सीएस द्वारा गठित जांच टीम गुरुवार को रेफरल अस्पताल कटोरिया व कालीगढ़ी-घुठिया गांव भी पहुंची. जांच टीम का नेतृत्व एसीएमओ दिलीप कुमार मिश्रा कर रहे थे. जिसमें जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा शफी अहमद व डीसीएम रंजीत झा शामिल थे. जांच टीम ने रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा योगेंद्र प्रसाद मंडल, स्वास्थ्य प्रबंधक भरत भूषण चौधरी, चिकित्सक डा नरेश प्रसाद व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों से भी पूछताछ की. फिर कालीगढ़ी गांव पहुंच कर मृत बालक के पिता, बड़े पापा व अन्य सदस्यों का भी बयान दर्ज किया.
प्रभारी ने चिकित्सकों से पूछा स्पष्टीकरण : रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा योगेंद्र प्रसाद मंडल ने गत 11 सितंबर को आउट डोर में ड्यूटी कर रहे चिकित्सक डा रश्मि सीमा कुमारी व डा नरेश प्रसाद से ऐंबुलेंस नहीं उपलब्ध कराये जाने से संबंधित स्पष्टीकरण मांगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें