17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानूनी कार्रवाई में दिखाएं चुस्ती

बांका : एसपी चंदन कुशवाहा की अध्यक्षता में अपराध की मासिक समीक्षात्मक बैठक शनिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय वेश्म में हुयी. बैठक के दौरान एसपी ने थानावार कांडों की समीक्षा की. उन्होंने सभी थानाध्यक्ष से फरार अभियुक्त, वारंटी व कुर्की जब्ती सहित अन्य बिंदुओं पर खास दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के […]

बांका : एसपी चंदन कुशवाहा की अध्यक्षता में अपराध की मासिक समीक्षात्मक बैठक शनिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय वेश्म में हुयी. बैठक के दौरान एसपी ने थानावार कांडों की समीक्षा की. उन्होंने सभी थानाध्यक्ष से फरार अभियुक्त, वारंटी व कुर्की जब्ती सहित अन्य बिंदुओं पर खास दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कानूनी कार्रवाई में कतई सुस्ती नहीं बरतने को कहा. उन्होंने फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष रणनीति के तहत अभियान चलाने का निर्देश दिया.
वहीं एसपी ने मुख्य रुप से आगामी दशहरा पूजा व मुहर्रम के अवसर पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. एसपी ने कहा कि इस बार शतप्रतिशत लाइसेंसधारी को ही प्रतिमा स्थापित, विसर्जन व तजिया निकालने की अनुमति दी जाएगी. इसके लिए सभी पूजा व मुहर्रम समिति के साथ बैठक करने की बात कही. कहा कि पूजा समिति व मुहर्रम समिति को निश्चित रुप से थाना से लाइसेंस लेनी पड़ेगी. उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को शांति समिति की बैठक आयोजित करने को कहा.
पुलिस अधिकारी को पूजा स्थल, विसर्जन व तजिया मार्ग का भौतिक सत्यापन कर संवेदनशील स्थान को चिन्हित करने की बात कही. कहा कि संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किया जाएगा. एसपी ने पूर्व में घटित सांप्रदायिक व अन्य कांडों की समीक्षा कर अतिसंवेदशनील स्थान पर पैनी नजर बनाए रखने के साथ सांप्रदायिक कांड में संलिप्त वांछित अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा. बैठक में असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई की भी बात कही गयी. एसपी ने कहा कि जरुरत पड़ी तो सीसीए एक्ट भी लगाया जाएगा. बैठक में एसडीपीओ एसके दास, डीएसपी डीएन पांडेय सहित सभी पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष मुख्य रुप से उपस्थित थे.
सीमावर्ती क्षेत्र के चेकपोस्ट पर सघन निगरानी व नियमित चेिकंग का निर्देश
एसपी चंदन कुशवाहा ने क्राइम मीटिंग के दौरान शराबबंदी कानून का पालन करने का ठोस निर्देश दिया. उन्होंने झारखंड सीमा से सटे क्षेत्र व खासकर चेकपोस्ट पर सघन व नियमित चेकिंग सुनिश्चित करने की बात कही. कहा कि चेकपोस्ट पर यदि सघन जांच की जाती है तो फिर कैसे तस्कर शराब लेकर सीमा के अंदर प्रवेश कर जाता है. यह गंभीर विषय है.
यदि चेकपोस्ट पर शिथिलता बरतने की शिकायत मिली तो अविलंब कार्रवाई की गाज गिरायी जाएगी. उन्होंने शराब के खिलाफ तेज अभियान चलाने पर बल दिया. एसपी ने उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज कांडों में फरार अभियुक्तों को जल्द-से-जल्द से गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
लोकसंवाद कार्यक्रम में गंभीरता से सुनी जायेगी जनता की बात
एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को अपने क्षेत्र में एक प्लान के तहत लोकसंवाद कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि लोकसंवाद कार्यक्रम में पुलिस जनता तक पहुंचे व जनता की सारी बात गंभीरता से सुने. ताकि पुलिस-पब्लिक का रिश्ता और भी मजबूत बन सके. लोकसंवाद कार्यक्रम के जरिए वैसे लोग निडर होकर अपनी बात रख सकेंगे जो थाना के पहुंच से दूर हैं. साथ ही उन्होंने थाना में प्रत्येक व्यक्ति की शिकायत दर्ज कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें