बांकाः आस्था, समर्पण, शक्ति एवं आराधना का पर्व रामनवमी मंगलवार को धूम धाम के साथ मनायी गयी. रामनवमी पूजन के अवसर पर शहर और गांव के महावीर स्थानों में ध्वजा पूजन के बाद ध्वजा लहराया गया. लाल रंग के बजरंगी पताके एवं कच्चे हरे बांस की खूब मांग रही.
वैदिक विधि विधान के साथ राम भक्त हनुमान की पूजा की गयी. जय श्री राम और जय हनुमान के जय घोष से मंदिर प्रांगण गूंज उठा. शहर के पंचमुखी मंदिर, विजय नगर त्रिमूर्ति मंदिर, पुरानी ठाकुरबाड़ी, भयहरण स्थान सहित शहर के अन्य मंदिरों में रामनवमी की धूम रही. लोग पूजा-अर्चना के लिए दिन भर पहुंचते रहे. जगह-जगह सीता राम धुन अखंड, हनुमान चालीसा पाठ, रामायण पाठ का भी आयोजन किया गया.
शहर के अलीगंज स्थित ठाकुरबाड़ी में रामनवमी के अवसर पर भागलपुर के मेयर दीपक भुवानिया ने अपने पैतृक मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की. बाराहाट के मोहनपुर स्थित प्रसिद्ध महावीर मंदिर में भी ध्वजा रोहण के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. यहां ग्राम देवता के नाम से पूजे जाने वाले महावीर स्थान की पूजा-अर्चना को देखने के लिए महिला-पुरुषों का जमावड़ा लगा रहा. मान्यता के मुताबिक पूरे गांव में मिठाई बांटी गयी. बौंसी स्थित काली स्थान महावीर मंदिर में रामायण पाठ का आयोजन किया गया है. विजयनगर में श्रद्धालुओं के द्वारा भव्य विराट अखाड़ा जुलूस निकाला गया, जिसको शहर भ्रमण कराया गया.
लड्ड की रही मांग
रामनवमी खास कर मंगलवार को पड़ने के कारण लोगों में खासा उत्साह था. बाजार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लड्डू की मांग बनी रही. मिठाईयों में सबसे अधिक विभिन्न प्रकार के लड्डू की बिक्री खूब हुई. बाजार से मिली अनुमानित आंकड़े के अनुसार एक लाख से रुपये से अधिक लड्डू की रिकॉर्ड बिक्री हुई.