22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करमटांड़ जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम कटोरिया (बांका) : नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में बांका पुलिस को फिर एक बड़ी कामयाबी मिली है. एसएसबी और आनंदपुर ओपी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के तहत हार्डकोर नक्सली साधु खैरा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली के निशानदेही पर ही करमटांड़ गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर […]

नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम

कटोरिया (बांका) : नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में बांका पुलिस को फिर एक बड़ी कामयाबी मिली है. एसएसबी और आनंदपुर ओपी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के तहत हार्डकोर नक्सली साधु खैरा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली के निशानदेही पर ही करमटांड़ गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में घने जंगल से जमीन के नीचे से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद की गयी है. पुलिस को 15 लीटर वाले छह प्लास्टिक जरकीन में भरे अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए हैं. इस कार्रवाई में एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट आदित्य अपूर्व, जीडी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, आनंदपुर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार व एसएसबी जवान आधुनिक हथियारों के साथ शामिल थे.
आशंका जतायी जा रही है कि क्षेत्र में नक्सली संगठन किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे, जिसे पुलिस टीम ने नाकाम कर दिया है. गिरफ्तार नक्सली साधु खैरा करमटांड़ गांव का रहने वाला है. वह पिछले दिनों पुलिस इनकाउंटर में मारे गये एरिया कमांडर मंटु खैरा का रिश्ते में ममिया ससुर भी Âबाकी पेज 15 पर
करमटांड़ जंगल से…
लगता है. यह नक्सली मृतक मंटु खैरा व सुरेश मरांडी के गिरोह का प्रमुख सदस्य रहा था. इधर इस बड़ी कार्रवाई की सूचना के बाद एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा भी आनंदपुर पहुंचे और गिरफ्तार नक्सली साधु खैरा से गहन पूछताछ भी की. पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां भी मिली है. हालांकि इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी विस्तृत जानकारी देने से परहेज कर रहे हैं. करमटांड़ जंगल से बरामद विस्फोटक पदार्थ को जांच के लिए पटना लैब भेजा जा रहा है. बरामद विस्फोटक व उसकी मात्रा के बारे में बताया जा रहा है कि इसका उपयोग बारूदी सुरंग बिछाने व बड़े बम को बनाने में किया जाता है. पिछले दिनों जमुई थाना क्षेत्र के नक्सली विश्वसरैया को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके निशानदेही पर भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुई थी. बरामद विस्फोटक पदार्थ का प्रयोग एंटी लैंड माइंस वाहन को उड़ाने में किया जाता है.
नक्सली साधु खैरा गिरफ्तार
गिरफ्तार नक्सली करमटांड़ गांव का है रहने वाला
इनकाउंटर में मारे गये एरिया कमांडर मंटु खैरा का रिश्ते में है ममिया ससुर
एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा भी आनंदपुर पहुंचे और की पूछताछ
बरामद विस्फोटक पदार्थ को जांच के लिए पटना लैब भेजा गया
विस्फोटक का बारूदी सुरंग बिछाने व बम बनाने में किया जाता है उपयोग
क्या कहते हैं एसपी
एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि बरामद विस्फोटक पदार्थ पुलिस के खिलाफ नक्सलियों का एक बड़ा षड‍्यंत्र था, जिसे विफल कर दिया गया है. पुलिस को जंगली क्षेत्र में और भी विस्फोट मिलने की संभावना है. इसके लिये सर्च अभियान शुरू किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें