एसएसबी ने 600 बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटी राहत सामग्री
Advertisement
राहत वितरण को उठे हाथ
एसएसबी ने 600 बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटी राहत सामग्री दिघलबैंक : बाढ़ से त्रस्त सिंघीमारी,सतकौआ पंचायत में मंगलवार को एसएसबी 12 वीं वाहिनी की जी कंपनी मुख्यालय सिंघीमारी की ओर से पिलटोला कैम्प के निकट बाढ़ राहत शिविर और निःशुल्क मानव व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में उपस्थित कंमाडेन्ट सतीश […]
दिघलबैंक : बाढ़ से त्रस्त सिंघीमारी,सतकौआ पंचायत में मंगलवार को एसएसबी 12 वीं वाहिनी की जी कंपनी मुख्यालय सिंघीमारी की ओर से पिलटोला कैम्प के निकट बाढ़ राहत शिविर और निःशुल्क मानव व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में उपस्थित कंमाडेन्ट सतीश डोगड़ा ने सैकड़ों लोगों के बीच राहत सामग्री वितरण किया. कमांडेंट श्री डोगड़ा ने बताया कि बाढ़ के बाद इस क्षेत्र के लोगों के साथ कई तरह की समस्या उत्पन्न हो गयी है. खास कर भोजन एवं बीमारी से लोग ज्यादा परेशान हैं
. इसलिय इस शिविर में राहत सामग्री के अलावे निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर मानव एवं पशुओं के लिए दवा वितरण किया गया, ताकि पीड़ित परिवारों कुछ मदद मिल सके. जी कंपनी प्रभारी एसआई रंजीत कुमार नायक ने बताया कि मेडिकल शिविर में डॉ दीपक एवं डॉ पालगुणी मंडल द्वारा कुल 400 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरित किया. वहीं पशु चिकित्सक डॉ देवड़ी द्वारा 350 मवेशी पलकों के बीच दवा वितरण किया गया.साथ में 600 लोगों को राहत पैकेट दिया गया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की शिविर का आयोजन आगे भी किया जाएगा. शिविर में एसएसबी अधिकारी, जवान के अलावे सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
नन्हे शायर ने बांटी राहत सामग्र
किशनगंज . बहुत कम उम्र में दुनिया भर में अपनी शायरी के जरिये धूम मचा देने वाले सूफियान प्रतापगढ़ी अब किसी परिचय के मोहताज नही हैं. देश और दुनिया में होने वाले मुशायरों में मंच की शोभा बढ़ाने वाले इस नन्हे शायर ने मुशायरों की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. मंच से जमीन पर उतरकर अब सूफियान समाज सेवा में कूद पड़े हैं, जिसकी शुरुआत उन्होंने बिहार के बाढ़ पीड़ित क्षेत्र सीमांचल से की है. सूफियान ने जहां बाढ़ पीड़ितों की मदद की है.
वहीं उन्होंने अपने आगे के इरादों के बारे में बता दिया है. उन्होंने कहा है कि “बाढ़ पीड़ित इलाकों में हूं , अभी आंखों के सामने जो मंजर है बता नहीं सकता. यहां के लोगों को अभी सख्त जरूरत मकान और दवाओं की है. इस सिलसिले में हमारी एक टीम ने अभी से काम करना शुरू कर दिया है”. पीड़ितों की मदद करने गये इस नन्हे शायर ने बताया कि वो बिहार में एक ऐसे परिवार से भी मुलाकात करके आये हैं. जिसकों आठ बेटियां हैं, कमाने वाले कोई नहीं हैं और उस पीड़ित परिवार का मुखिया पानी में बह गया है. उन्होंने कहा कि हमसे जो कुछ भी हो पाया हमने मदद की, इस बात की हमें खुशी है लेकिन इस बात का भी दुःख है कि हम ज्यादा नहीं कर पाये हैं. इस मौके पर अजहर रहमानी व अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement