Advertisement
सृजन मामले में कभी भी पहुंच सकती है टीम
भू अर्जन विभाग की सभी जांच पूरी टीम ने रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी बांका : सृजन प्रकरण में जिला प्रशासन की गठित टीम के द्वारा भू अर्जन विभाग की सभी जांच पूरी कर ली गयी है. बताया जा रहा है कि टीम ने इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भी सौंप दिया है. सूत्रों की मानें तो […]
भू अर्जन विभाग की सभी जांच पूरी
टीम ने रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी
बांका : सृजन प्रकरण में जिला प्रशासन की गठित टीम के द्वारा भू अर्जन विभाग की सभी जांच पूरी कर ली गयी है. बताया जा रहा है कि टीम ने इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भी सौंप दिया है. सूत्रों की मानें तो टीम को भू अर्जन विभाग के 30 खाता में से करीब आधे दर्जन खाता में गड़बड़ी मिली है.
जिसमें जिला स्थित को-ऑपरेटिव बैंक शाखा के खाता में गड़बड़ी पायी गयी है. हालांकि इस मामले में जांच टीम फिलवक्त कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. साथ ही जिलाधिकारी कुंदन कुमार भी पूरे मामले पर नजर टिकी हुई है. उधर अन्य विभागों में भी सभी डीडीओ ने अपने-अपने विभागों की रोकड़ पंजी व बैंक स्टेटमेंट का क्रास चेकिंग के कार्य अंतिम चरण में है. कई विभागों के डीडीओ के द्वारा जांच रिपोर्ट अंतिम रूप से जांच दल को सुपूर्द भी कर दिया है. बताया जा रहा है कि जांच दल ने आइसीडीएस विभाग की अंतिम रिपोर्ट में गड़बड़ी नही पायी है. हालांकि अभी यह प्रक्रिया लंबी चलने की संभावना है. कई अन्य विभाग की जांच कार्य अभी पूरा नही हो सका है.
भू-अर्जन से जुड़ा मामला
सृजन घोटाले की जांच सीबीआइ टीम कर रही है. बताया जा रहा है कि सीबीआइ की टीम भागलपुर सहित अन्य जिलों में पहुंच चुकी है. चूंकि सृजन से जुड़ा भू-अर्जन विभाग का एक मामला बांका में भी उजागर हुआ है.
जिसको लेकर सीबीआइ की टीम किसी भी वक्त बांका पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर सकते हैं. हालांकि रविवार को देर शाम तक सीबीआइ की टीम बांका पहुंचने की कोई सूचना नही है. हालांकि एसआइटी के द्वारा लगातार छापामारी अभियान जारी है. सभी नामजद अभियुक्तों के गुप्त ठिकानों पर टीम की नजर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि संदिग्ध कई लोगों के मोबाइल को भी सर्विलांस पर लिया गया है.
क्या कहते हैं एसपी
इस संबंध में एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया है कि सीबीआइ की टीम भागलपुर पहुंच चुकी है. जल्द ही टीम बांका में भी पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट जायेगी. एसपी ने आगे बताया है कि बांका के सृजन मामले में एसआइटी गठित है. एसआइटी के द्वारा तत्कालिन भू अर्जन पदाधिकारी व बैंक ऑफ बढ़ोदा व इण्डियन बैंक शाखा के नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लागातार छापामारी अभियान जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement