29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचड़े की रखवाली के लिए कर रहे रतजगा

बिचड़े की कमी से कई किसान बन रहे चोर रोज हो रही है चोरी बांका : धनखेती चहुंओर युद्धस्तर पर जारी है. किसान समय रहते धान की रोपनी कर गोछी घर करने में जुटे हैं. पर हाल के दिनों में किसानों को एक अतिरिक्त चिंता सताने लगी है. इन दिनों बहियार में धान के बिचड़े […]

बिचड़े की कमी से कई किसान बन रहे चोर

रोज हो रही है चोरी
बांका : धनखेती चहुंओर युद्धस्तर पर जारी है. किसान समय रहते धान की रोपनी कर गोछी घर करने में जुटे हैं. पर हाल के दिनों में किसानों को एक अतिरिक्त चिंता सताने लगी है. इन दिनों बहियार में धान के बिचड़े की चोरी की घटना प्रतिदिन घट रही है. नतीजतन किसानों को रात-भर जगकर बिचड़े की रखवाली करनी पड़ रही है. किसानों का मानना है कि बिचड़े की कमी ने कई किसानों को चोर बना दिया है. रात में मौका पाते ही खेत से बिचड़े गायब कर देते हैं. ऐसी स्थिति में उन्हें धरनरोपनी प्रभावित होने का डर सता रहा है. बिचड़ा चोरी से पीड़ित किसान इतने मजबूर हैं कि इसकी शिकायत भी थाना में दर्ज नहीं करा पा रहे हैं.
बिचड़े लेकर चले गये
अमरपुर थाना क्षेत्र के भैरव मरीक, चंदीर कापरी, मुकेश मंडल, गिरीश यादव, राजकुमार मंडल सहित दो दर्जन किसानों का बिचड़ा दो दिन के अंदर चोरी कर ली गयी है. पीड़ित किसानों का कहना है कि रात में बिचड़ा की चोरी कर ली गयी. ऐसी स्थिति से खेती प्रभावित हो रही है. किसानों का कहना है कि शेष बिचड़े की रखवाली के लिए वे लोग रतजगा कर रहे हैं.
विभागीय आंकड़े में शत-प्रतिशत बिचड़ा तैयार : वहीं दूसरी ओर विभागीय आंकड़े के मुताबिक बिचड़ा शत-प्रतिशत अच्छादित हो चुका है. विभाग की ओर से विभिन्न प्रखंडों में 9800 हेक्टेयर में बिचड़ा अच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था.
परेशान हैं किसान
बारिश के कदम-ताल के साथ किसान धनरोपनी के मकसद को पूरा कर रहे हैं. पर किसानों का कहना है कि अबकी बिचड़े की कमी देखी जा रही है. सही रूप में बिचड़ा तैयार नहीं हो पाया. कई खेतों में बिचड़ा कुपोषित हो गया, जबकि पर्याप्त रूप से बिचड़ा उगा भी नहीं. ऐसी स्थिति में उनके सामने गंभीर कठिनाई खड़ी हो गयी है. उनकी मानें तो एक बीघा खेती के लिए तीनों किलो बीज डाला गया. परंतु तय मानक के अनुसार बिचड़े का उत्पादन नहीं हो सका. खास परेशानी बंटाईदार किसानों को हो रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
विभागीय लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत बिचड़ा तैयार है. बिचड़े की कमी या चोरी की कोई शिकायत नहीं आयी है. अच्छी बारिश के साथ धनरोपनी चहुंओर जारी है. अभी बारिश की और संभावनाएं देखी जा रही हैं.
सुदामा महतो, डीएओ
अाच्छादित धान का बिचड़ा प्रखंडवार (हेक्टेयर में)
अमरपुर 1007
बांका 848
बाराहाट 795
बेलहर 954
बौंसी 848
चांदन 901
धोरैया 1060
फुल्लीडुमर 583
कटोरिया 848
रजौन 906
शंभुगंज 1007

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें