चार माह से बैंक का चक्कर लगा रहे हैं मिशन के फादर
Advertisement
कानीकेत मिशन के छात्रों की राशि दूसरे खाते में ट्रांसफर
चार माह से बैंक का चक्कर लगा रहे हैं मिशन के फादर बौंसी : बैंक ऑफ इंडिया के कर्मी की लापरवाही से कानीकेत मिशन के छात्र-छात्राओं के 48 हजार रुपये दूसरे के खाते में ट्रांसफर हो गया है. जिस वजह से मिशन के फादर जेम्स पिछले 4 माह से बैंक ऑफ इंडिया शाखा बौंसी का […]
बौंसी : बैंक ऑफ इंडिया के कर्मी की लापरवाही से कानीकेत मिशन के छात्र-छात्राओं के 48 हजार रुपये दूसरे के खाते में ट्रांसफर हो गया है. जिस वजह से मिशन के फादर जेम्स पिछले 4 माह से बैंक ऑफ इंडिया शाखा बौंसी का चक्कर काट रहे हैं.
उन्होंने कई बार मौखिक रुप से शाखा प्रबंधक से उनके खाता में राशि वापस करने की गुहार लगायी. लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं होने से उन्होंने निराश होकर एक आवेदन आरबीआई कोलकाता, बीओआई के जोनल मैनेजर और स्थानीय शाखा प्रबंधक को दिया है. इस बावत फादर ने बताया कि 12 अप्रैल को उन्होंने खाता संख्या 580210110011625 में जमा करने के लिए 48 हजार रुपये दिये थे. जिसका रसीद भी उनके पास है. जिसमें बैंक कर्मी का हस्ताक्षर और बैंक का सील भी अंकित है. लेकिन कुछ दिनों बाद जब वो राशि की जानकारी लेने बैंक पहुंचे तो पता चला कि उक्त राशि उनके खाते में ना आकर किसी
और के खाते में डाल दिया गया है. कर्मियों द्वारा जब इसकी छानबीन की गयी तो पता चला कि उक्त राशि दूसरे के खाते में गयी थी. जिसे उक्त खातेधारी ने निकाल लिया गया है. हालांकि कर्मियों द्वारा बार-बार उक्त राशि को वापस कराने के लिए उक्त खातेधारी के घर का चक्कर लगा रही है और उससे राशि वापस करने को कहा जा रहा है. लेकिन 4 माह बीतने के बाद भी उक्त व्यक्ति ने राशि वापस नहीं की है. इन सब के बीच मिशन के बच्चों को उनका लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस संबंध में पूछने पर प्रबंधक सागर झा ने इसे मानवीय भूल बताते हुए कहा कि हमलोग इसे वापस करने में लगे हुए हैं. अगले दो-तीन दिनों में इस समस्या का निपटारा कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement