27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवंबर में होनी थी कांवरिया लालबाबू की शादी

कटोरिया : जिलेबिया मोड़ में बस की छत पर कांवर पूजा के दौरान करंट युक्त बिजली तार की चपेट में आकर मौत का शिकार होनेवाले कांवरिया लालबाबू ठाकुर पहली बार गांव के जत्थे में शामिल होकर बाबाधाम जा रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सैलून का काम करने वाले लालबाबू की शादी नवंबर […]

कटोरिया : जिलेबिया मोड़ में बस की छत पर कांवर पूजा के दौरान करंट युक्त बिजली तार की चपेट में आकर मौत का शिकार होनेवाले कांवरिया लालबाबू ठाकुर पहली बार गांव के जत्थे में शामिल होकर बाबाधाम जा रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सैलून का काम करने वाले लालबाबू की शादी नवंबर में होना तय हुआ था. लेकिन इससे पहले ही काल के गाल में समा गये.

करंट युक्त तार में फंसे लालबाबू को बांस से निकालने वाले कांवरिया धर्मेंद्र साह, उमेश साह, रमेश साह, मनोज पंडित आदि ने बताया कि उनलोगों की आंखों के सामने ही साथी कांवरिया की मौत हो गयी. कांवरिया उमेश साह ने बताया कि दस मिनट पहले उन्होंने भी बस पर चढ़ कर अपने कांवर के साथ-साथ लालबाबू की कांवर में भी अगरबत्ती दिखायी थी. ज्ञात हो कि छपरा के तरैया गांव से पिछले बीस सालों से श्रद्धालु देवघर जा रहे थे. इस वर्ष भी 55 कांवरिया का जत्था बाबाधाम की पूजा-अर्चना के लिये निकले थे. सभी ने बुधवार की सुबह साढ़े नौ बजे कांवर में जल भरा था.
रामदूत बस साबित हुआ यमदूत
लालबाबू सहित सभी कांवरिया जिस बस से छपरा से बाबाधाम के लिये चले थे. उसका नाम रामदूत बस है. कांवरिया लालबाबू के लिये यह बस यमदूत ही साबित हुआ. यदि चालक ने बस खड़ी करने से पहले उपर से गुजरे ग्यारह हजार वोल्ट के तार पर ध्यान दिया होता, तो यह हादसा नहीं होती.
काफी देर तक मची रही अफरातफरी
जिलेबिया मोड़ में हादसे के दौरान काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा. सभी बस में आग लग जाने की बात कह कर शोर मचा रहे थे. जबकि बस के अंदर बैठी महिलाओं व बच्चों को कुछ नहीं पता था. संचिता देवी व वीणा देवी ने बताया कि सिर्फ भूकंप जैसा कंपन महसूस कर रही थी. संचिता देवी अपने दोनों पुत्र शिवम व शुभम को लेकर बस से सकुशल नीचे उतरी. कांवरिया सिंगारी देवी ने बताया कि गाड़ी के बाहर बैठल सारा लोग भी भागे लागल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें