अमरपुर : गुप्त सूचना के आधार पर अमरपुर पुलिस ने सोमवार को गोरगामा गांव से नशे में धुत एक शराबी को धर दबोचा. जानकारी के अनुसार गांव के अमरजीत रंजन शराब पीकर गांव में ही हंगामा मचा रहा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया. पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए उक्त शराब को गिरफ्तार कर लिया.
इसके बाद पुलिस ने रेफरल अस्पताल में शराबी का मेडिकल जांच कराया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सक ने शराब पीने की पुष्टि की. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया है कि चिकित्सी जांच में शराब पीने के पुष्टि होने के बाद उक्त शराबी पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. एवं गिरफ्तार शराबी को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया है.